रक्तदान शिविर का आयोजन – डर्माडेण्ट क्लीनिक


रक्तदान शिविर का आयोजन – डर्माडेण्ट क्लीनिक

रेगिस्तान में तपते हुए व्यक्ति को जिस तरह पानी की एक बूँद अमृत तुल्य जीवन दायिनी होती है, उसी प्रकार एक बूँद रक्त भी किसी के लिए नवजीवन का तोहफा दे सकती है। यह वही समझ सकता है जिसे रक्त की आवश्यकता पड़ती है। रक्तदान के इसी महत्व को समझते हुए डर्माडेण्ट क्लीनिक एक कॉस्मेटोलॉजी व डेन्टिस्ट्री सेन्टर होते हुए भी प्रतिवर्ष रक्तदाताओं को प्रेरणा देते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन करता है

 

रक्तदान शिविर का आयोजन – डर्माडेण्ट क्लीनिक

रेगिस्तान में तपते हुए व्यक्ति को जिस तरह पानी की एक बूँद अमृत तुल्य जीवन दायिनी होती है, उसी प्रकार एक बूँद रक्त भी किसी के लिए नवजीवन का तोहफा दे सकती है। यह वही समझ सकता है जिसे रक्त की आवश्यकता पड़ती है। रक्तदान के इसी महत्व को समझते हुए डर्माडेण्ट क्लीनिक एक कॉस्मेटोलॉजी व डेन्टिस्ट्री सेन्टर होते हुए भी प्रतिवर्ष रक्तदाताओं को प्रेरणा देते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। आज सड़क दुर्घटनाओं तथा अन्य हादसों में जितने लोग घायल हो जाते हैं यदि समय पर उन्हें हास्पीटल ले जाया जाये अैर वहां उन्हें रक्त भी प्राप्त हो जाये तो सैकड़ों जीवन बचाये जा सकते हैं यह सिद्ध तथ्य है। इसी कारण रक्तदान को मानवता के नाते महान दान की श्रेणी में रखा गया है।

इसी क्रम में आज 8 जून को डर्माडेण्ट क्लीनीक में पूर्ण सुरक्षित एवं आरामदायक वातावरण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  डर्माडेण्ट क्लीनिक के निदेशक डॉ. प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि लोकमित्र ब्लड बैंक के सहयोग से रक्त संग्रहण का कार्य किया गया तथा 67 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।  सभी रक्तदाताओं को डर्माडेण्ट के सौजन्य से आवश्यक नाश्ता व रक्त सम्मान कैप प्रदान की गई।

कुछ रक्तदाताओं को निर्धारित पैरामीटर जैसे हीमोग्लोबिन मात्रा/ब्लड प्रेशर यथेष्ठ न होने के कारण निराश होना पड़ा।  रक्त संग्रहण टीम का नेतृत्व डॉ.एस.के माहेश्वरी ने किया।  धनराज नैनोमा, यशंवत पुजारी, राकेश मेघवाल, नारायण ने संयुक्त रूप से पैसेफिक मेडिकल कॉलेज और लोकमित्र ब्लड बैंक की तरफ से पूरे कैम्प को सफलतापूर्वक संचालित किया।  डर्माडेण्ट क्लीनिक पर आयोजित इस कैम्प में आज 67 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags