‘इवोल्युशन आफ ट्रेजेडी’ व्याख्यान माला का आयोजन
14 मार्च 2015 को अंग्रेजी विभाग, मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय केे तत्वावधान में ”इवोल्युशन आफ ट्रेजेडी“ विषय पर महाविद्यालय सभागार में विस्तार व्याख्यान माला का आयोजन रखा गया ।
14 मार्च 2015 को अंग्रेजी विभाग, मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय केे तत्वावधान में ”इवोल्युशन आफ ट्रेजेडी“ विषय पर महाविद्यालय सभागार में विस्तार व्याख्यान माला का आयोजन रखा गया ।
व्याख्यान-माला के प्रमुख वक्ता गुरुनानक देव विश्वविद्यालय के प्रो. एस.के.भाटिया थे। उन्होंने अंग्र्रेजी साहित्य में ट्रेजेडी के उद्भव से लेकर वर्तमान तक इस परंपरा का विवेचन करते हुए इस बात पर जोर दिया कि ट्रेजेडी की वास्तविक महत्ता व्यक्ति के मनस के अन्दरुनी भावों के शुद्धिकरण में निहित है।
उन्होंने प्राचीन क्लासिकल ट्रेजेडी से लेकर आधुनिक मनोवैज्ञानिक आधारों पर लिखी जाने वाली ट्रेजेडी को पढ़कर समानताएँ ढूँढने पर जोर दिया। कार्य्रक्रम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत प्रो. सीमा मलिक, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन एवं विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग ने किया।
प्रो. शरद श्रीवास्तव ने भी ट्रेजेडी विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. फरीदा शाह ने की।
अंत में प्रो. प्रदीप त्रिखा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन भानुप्रिया रोहिला ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal