गिट्स में वार्षिक उत्सव फेस्टेजार 2018 का आयेाजन


गिट्स में वार्षिक उत्सव फेस्टेजार 2018 का आयेाजन

गीतांजली इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज डबोक, उदयपुर में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम फेस्टेजार 2018 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के चैयरमेन जेपी अग्रवाल व वाइस चैयरमेन कपिल अग्रवाल थे। गिट्स के डायरेक्टर डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम कि शुरूआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवल्लन से हुई। तत्पश्चात नृत्य गायन, नाट्य प्रतियोगिता, व फेशन शाॅ में विद्यार्थियोें ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान काॅलेज की विवरणिका का विमोचन गिट्स चैयरमेन द्वारा किया गया।

 
गिट्स में वार्षिक उत्सव फेस्टेजार 2018 का आयेाजन

गीतांजली इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज डबोक, उदयपुर में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम फेस्टेजार 2018 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के चैयरमेन जेपी अग्रवाल व वाइस चैयरमेन कपिल अग्रवाल थे।

गिट्स के डायरेक्टर डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम कि शुरूआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवल्लन से हुई। तत्पश्चात नृत्य गायन, नाट्य प्रतियोगिता, व फेशन शाॅ में विद्यार्थियोें ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान काॅलेज की विवरणिका का विमोचन गिट्स चैयरमेन द्वारा किया गया।

गिट्स में वार्षिक उत्सव फेस्टेजार 2018 का आयेाजन

विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए जेपी अग्रवाल ने कहा कि भारत देश खासकर राजस्थान जैसे राज्य में अवसर की असिमित सम्भावनाएं है। जीवन में किताबी ज्ञान के अलावा सामाजिक ज्ञान का होना बहुत जरूरी है ज्ञान से ही आत्म सम्मान व सामाजिक सम्मान की प्राप्ति होती है। भविष्य में क्या करना है उसकी नींव आज ही रखनी होगी। सफलताएं व असफलताएं आती जाती रहेगी। हमें अपना धैर्य नहीं खोना है।

कार्यक्रम संयोजक राजीव माथुर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्व है। क्योंकि ऐसे उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन, अभिव्यक्ति और दायित्व की भावना से वर्हिमुखी होकर विकसित होने का पूरा अवसर मिलता है। कार्यक्रम का संचालन अंजली धाबाई ने किया। समारोह का समापन लैन्टर्न गुब्बारे उड़ाकर किया गया। कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक बाबूलाल जागिंड़, डायरेक्टर एमबीए डाॅ पीके जैन व सभी संकायो के डीन, विभागाध्यक्ष व फैकल्टी मेम्बर्स सहित पूरे गीतांजली परिवार ने वार्षिकोत्सव का आनन्द उठाया।

गिट्स में वार्षिक उत्सव फेस्टेजार 2018 का आयेाजन

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags