निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड मटून माईन्स के सी.एस.आर कार्यक्रम के अर्न्तगत एवं पेसीफिक डेन्टल कॉलेज उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन लकडवास ग्राम की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर किया गया।
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड मटून माईन्स के सी.एस.आर कार्यक्रम के अर्न्तगत एवं पेसीफिक डेन्टल कॉलेज उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन लकडवास ग्राम की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर किया गया।
शिविर के दोरान डॉ. सुरेश दशोरा एवं उनके 10 सदस्यों ने 81 रोगीयों की जांच कि एवं आवश्यकतानुसार दांतों की सफाई और फिलिंग की गई तथा गंभीर दन्त रोगियों को पेसिफिक डेन्टल कॉलेज उदयपुर रेफर किया गया जहां उनका निःशुल्क इलाज किया जाएगा। साथ ही सभी रोगीयों को दांतों का सही तरीके से रखरखाव की जानकारी दि।
शिविर का संयोजन हिन्दुस्तान जिंक के डी.एस.चौहान व समन्वयक राकेश कुमार ने किया व स्थानीय विद्यालय के अध्यापकों ने शिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपुर्ण योगदान दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal