फलदार वृक्षारोपण के साथ पिकनिक का आयोजन
रोटरी क्लब उदयपुर एलिट द्वारा कल चित्रकूटनगर स्थित श्री जैन महावीर विद्यालय मे फलदार वृक्षों का पौधारोपण के साथ ही नये अन्दाज में डबल डेकर बस नगर भ्रमण करते हुए बड़ी में पिकनिक का आयोजन किया।
रोटरी क्लब उदयपुर एलिट द्वारा कल चित्रकूटनगर स्थित श्री जैन महावीर विद्यालय मे फलदार वृक्षों का पौधारोपण के साथ ही नये अन्दाज में डबल डेकर बस नगर भ्रमण करते हुए बड़ी में पिकनिक का आयोजन किया।
क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि क्लब सदस्यों ने चित्रकूटनगर स्थित श्री जैन महावीर विद्यालय परिसर में सीताफल,शहतूत जामुन, करांजे आदि के 18 फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया।
इस अवसर पर उन्होनें पर्यावरण के प्रति रोटरी ककी निष्ठा को दोहराते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने से वातावतरण मे शुद्धता रहती है एंव रमणीक वातातवरण में छात्र-छात्राओं के पठन -पाठन में सहायता मिलती है। सचिव रमेश मोदी ने बताया कि वृक्षारोपण के पश्चात क्लब सदस्य विशेष डबल डेकर ओपन बस में सवार हो कर पिकनिक के लिए निकल पड़े।
नगर भ्रमण करे हुए सभी ने फतहसागर व आस-पास के प्राकृतिक सौन्दर्य को निहारा एवं बड़ी के तालाब पर पहुंच कर पिकनिक का आयोजन किया। क्लब के 42 सदस्यों एंव उनके परिजनों ने खेलकूद,मनोरंजन, गीत, संगीत के आयोजन के साथ ही विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal