‘भर्ती मेले’ का आयोजन


‘भर्ती मेले’ का आयोजन

अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज् में दिनांक 8 दिसम्बर 2014 को प्रशिक्षु (शिक्षार्थी) ट्रेनिंग बोर्ड, मानव संसाधन विभाग, केन्द्र सरकार के तत्वाधान में भर्ती मेला का आयोजन किया जा रहा हैं।

 

‘भर्ती मेले’ का आयोजन

अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज् में दिनांक 8 दिसम्बर 2014 को प्रशिक्षु (शिक्षार्थी) ट्रेनिंग बोर्ड, मानव संसाधन विभाग, केन्द्र सरकार के तत्वाधान में भर्ती मेला का आयोजन किया जा रहा हैं।

संस्थान के रोजगार अधिकारी सुनील शर्मा के अनुसार यह भर्ती मेला डिग्री व डिप्लोमा उर्त्तीण विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा हैं। सभी चयनीत विद्यार्थियों को सम्बद्ध औघोगिक संस्थानों के द्वारा प्रशिक्षु अधिनियम (सुधार-1986), केन्द्र सरकार के तहत एक वर्ष की ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जिसके अन्तर्गत उस विद्यार्थी को केन्द्र सरकार के द्वारा इस अवधि में भत्ता प्रदान किया जाएगा। तदोपरान्त विद्वार्थी को उसके तकनीकी प्रदर्शन के अनुसार इस बोर्ड से सम्बद्ध भारतवर्ष के किसी भी कम्पनी में जॉब प्रदान की जाएगी।

वह विद्यार्थी अपनी स्वयं की पसन्द से भी उपयुक्त कम्पनी चुनने के लिए स्वतन्त्र हैं। आज का विद्यार्थी इस पूर्वाग्रह से ग्रसित है कि उच्च शिक्षा के बाद भी उसे उपर्युक्त नौकरी नहीं मिलती। परन्तु उसे जॉब के साथ उपर्युक्त दक्षता हासिल करने का प्रयास भी करना चाहिये। इच्छुक विद्यार्थी अरावली संस्थान के ई-मेल पर placements@aravalieducation.org तथा प्रशिक्षु (शिक्षार्थी) ट्रेनिंग बोर्ड, मानव संसाधन विभाग के ई-मेल vivek.kumar@boatnr.org पर आवेदन कर सकते है।

अधिकृत जानकारी के लिए सभी आवेदक अरावली संस्थान के रोजगार अधिकारी श्री सुनील शर्मा (9001005333) से सम्पर्क कर सकते है।

अन्त में अरावली ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के समूह निदेशक हेमन्त धाभाई एवं निदेशक डॉ. अशोक जैन ने सभी शिक्षण संस्थानों एवं औद्योगिक संस्थानों से इस मेले के सफल आयोजन हेतु आह्वान किया हैं। यह आयोजन अरावली परिसर में दिनांक 8 दिसम्बर, 2014 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः30 बजे तक होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags