अनाथ बच्चों ने जीयें एक दिन में अनगिनत पल
फर्न रेजीडेन्सी द्वारा हिरणमगरी सेक्टर 5 स्थित एक अनाथाश्रम में निवासरत अनाथ बच्चों के लिये खुशी के पल लौटाना कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दो बच्चों का जन्मदिन था। होटल के प्रबन्ध निदेशक दीप्ति मुर्डिया ने बताया कि उस जन्मदिन को आजीवन याद रखने के लिये बच्चों के साथ होटल प्रबन्धन ने केक काटकर, मोमबत्तियां बुझाकर गुब्बारे फोड़कर उन दोनों बच्चों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।
अनाथ बच्चों के लिये कुछ समय के लिये वह पल भी आया जब उन्होंने ऐसी खुशी जीवन में पहली बार देखी। उस समय उन्होंने अनगिनत पलों की खुशी जी ली। वे इस खुशी को आजीवन याद रख साथ ले गये।
अवसर था फर्न रेजीडेन्सी द्वारा हिरणमगरी सेक्टर 5 स्थित एक अनाथाश्रम में निवासरत अनाथ बच्चों के लिये खुशी के पल लौटाना कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दो बच्चों का जन्मदिन था। होटल के प्रबन्ध निदेशक दीप्ति मुर्डिया ने बताया कि उस जन्मदिन को आजीवन याद रखने के लिये बच्चों के साथ होटल प्रबन्धन ने केक काटकर, मोमबत्तियां बुझाकर गुब्बारे फोड़कर उन दोनों बच्चों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।
होटल के महाबप्रन्धक चन्द्रवीरसिंह ने बताया कि तत्पश्चात बच्चों को आत्मीयता के साथ भोजन कराया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आये सभी 35 बच्चें प्रसन्न हुए कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसा पल उन्होंने आज तक नहीं देखा। वे इस पल को कभी भूल नहीं पायेंगे। ऐसा भोजन उन्होंने आज तक नहीं किया। इस अवसर पर होटल के प्रबन्धक गौरव सिंह परमार सहित पूरा स्टाफ मौजूद था जो इस का साक्षी रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal