ऑस्कर्स उडान 2017 एवं फेयरवेल कार्यक्रम सम्पन्न


ऑस्कर्स उडान 2017 एवं फेयरवेल कार्यक्रम सम्पन्न

ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक संध्या ऑस्कर्स उडान 2017 एवं फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन ऐश्वर्या सभागार में किया गया जिसके मुख्य अतिथि उदयपुर के प्रसिद्ध युवा गायक श्री प्रियांश पालीवाल थे। सुश्री भारती एवं दिव्या चौबीसा मिस फेयरवल और मिस्टर फेयरवल श्री नीरज डीडवानिया, श्री ध्रुव शर्मा रहे।

 
ऑस्कर्स उडान 2017 एवं फेयरवेल कार्यक्रम सम्पन्न

ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक संध्या ऑस्कर्स उडान 2017 एवं फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन ऐश्वर्या सभागार में किया गया जिसके मुख्य अतिथि उदयपुर के प्रसिद्ध युवा गायक श्री प्रियांश पालीवाल थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर हुई।

इस कार्यक्रम का आयोजन जूनियर विद्यार्थियों ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह के उपलक्ष्य में किया गया। सांस्कृतिक समारोह में विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी, समारोह का मुख्य आर्कषण मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेेल का चुना तथा जूनियर्स ने सीनियर्स को विभिन्न शीर्षक के लिए नामांकित कर उन्हें सम्मानित किया जैसे की आइकन ऑफ द कॉलेज, बेस्ट टेलेन्ट, मोस्ट हिलेयरिस आदि।

ऑस्कर्स उडान 2017 एवं फेयरवेल कार्यक्रम सम्पन्न

मुख्य अतिथि श्री पालीवाल ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुये कहा कि आप आपने जीवन में सही लक्ष्य का चुनाव करें और उसी पर डटे रहे, जीवन मेें आने वाले उतार-चढाव का सामना करते हुये अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमेशा प्रयत्नरत रहकर आगे बढे।

ऑस्कर्स उडान 2017 एवं फेयरवेल कार्यक्रम सम्पन्न

सुश्री भारती एवं दिव्या चौबीसा मिस फेयरवल और मिस्टर फेयरवल श्री नीरज डीडवानिया, श्री ध्रुव शर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा सुश्री रानु, श्री बेरागी एवं श्री दीपक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्री परिचय शर्मा ने अपने जूनियरस् के इस प्रयास को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये इस शाम को यादगार बताया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags