आईआईटी में एमडीएस के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन


आईआईटी में एमडीएस के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

स्थानीय विद्यालय एम.डी.एस. सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने आईआईटी में सफलता प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया। स्कूल की छात्रा पलक जैन ने पूरे भारत में 28वां स्थान प्राप्त कर वि

 

आईआईटी में एमडीएस के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

स्थानीय विद्यालय एम.डी.एस. सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने आईआईटी में सफलता प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया। स्कूल की छात्रा पलक जैन ने पूरे भारत में 28वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ मेवाड़ क्षेत्र को भी गौरान्वित किया है। इस प्रभावशाली उपलब्धि को विद्यालय के अन्य 28 विद्यार्थियों की सफलता ने चरम सीमा तक पहुँचाया।

पलक जैन ( आल ईन्डिया रेंक 28), यश गुप्ता ( आल ईन्डिया रेंक 163), कृति जोशी ( आल ईन्डिया रेंक 171), इशित मुर्डिया ( आल ईन्डिया रेंक 817), हार्दिक सेठ ( आल ईन्डिया रेंक 951), मृणाल टाँक ( आल ईन्डिया रेंक 954), अनिरुद्ध शर्मा ( आल ईन्डिया रेंक 1199), सरवर हुसैन ( आल ईन्डिया रेंक 1279), साक्षी बाबेल ( आल ईन्डिया रेंक 1452), अंकुर अग्रवाल ( आल ईन्डिया रेंक 1804), यश नलवाया ( आल ईन्डिया रेंक 1799), दिव्यांश मेहता ( आल ईन्डिया रेंक 2560), रूपल भटनागर ( आल ईन्डिया रेंक 2630), चन्द्रभान सिंह ( आल ईन्डिया रेंक 5421), जुही शर्मा ( आल ईन्डिया रेंक 7502), मोहित कुमावत ( ओबीसी रेंक 3733), दीपक बागडी (  एसटी रेंक 561 ) इन सभी विद्यार्थियों के अलावा मुदित डांगी, अमित शर्मा, आर्यमिहिर सिंह, अनुष्का चन्द्रावत, निखिल चेरियन का नाम भी चयनित विद्यार्थियों में शामिल हुआ है। ये सभी विद्यार्थी रेसोनेन्स-एमडीस द्वारा संचालित इन्टीग्रेटेड कोर्स में अध्यनरत थे।

आईआईटी में एमडीएस के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि इन विद्यार्थियों में से अधिकांश विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।

एम.डी.एस. स्कूल के प्रबंध न्यासी रमेशचन्द्र सोमानी, पुष्पा सोमानी व एमडीएस एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष धिरेन्द्र सच्चान व ट्रस्ट के अध्यक्ष रोशन लाल गट्टानी ने विद्यालय परिवार के द्वारा सभी विद्यार्थियों का बैण्ड बाजों के साथ माल्यार्पण व गुलाल लगा कर हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया।

सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कठोर परिश्रम के साथ-साथ विद्यालय के निदेषक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी, प्रधानाचार्या डॉ. निधि माहेष्वरी व समर्पित शिक्षकगण जगदीश प्रसाद जैन, सत्य प्रकाश गौड, रेसोनेन्स के रवि रंजन, उपेन्द्र सिंह, नितिन सोहाने, जम्बू जैन आदि व उनके उचित मार्गदर्शन को दिया।

सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि निरंतर अथक परिश्रम, लगन व सभी प्रियजनों का साथ हो तो मंजिल आसान हो जाती है। उन्होंने अपने सहपाठी छात्रों को भी इस ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

एम.डी.एस. स्कूल की प्राचार्या डॉ. निधि माहेष्वरी ने सभी बच्चो को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags