जिंक फुटबाॅल एपि सेन्टर टूर्नामेन्ट में दिखा 350 खिलाडियों के खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन


जिंक फुटबाॅल एपि सेन्टर टूर्नामेन्ट में दिखा 350 खिलाडियों के खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

हिन्दुस्तान जिंक में शुरू की जा रही जावर फुटबाॅल एकेडमी जहां फुटबाॅल के लिए खास स्थान रखती है एवं मोहनकुमार मंगलम टूर्नामेंट के लिए देशभर अपना वर्चस्व रखती है वहां अब नवोदित खिलाडियों की प्रतिभा भी निखर कर सामने आने लगी है। बालक और बालिकाओं में अब बेस्ट स्ट्राईकर, अच्छा डिफेन्डर और बेस्ट गोलकीपर के लिए जोश साफ दिखाई देता है क्योंकि ये खिलाड़ी अब उन फुटबाॅल खिलाडियों में से एक है जिन्हें आज के समय की तकनीक से फुटबाॅल खेलना आता है। ये संभव हो सका है हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पिछले एक वर्ष से चलाएं जा रहे फुटबाॅल प्रशिक्षण से जिसके बाद एपि सेन्टर फुटबाॅल टूर्नामेन्ट का आयोजन हुआ।

 
जिंक फुटबाॅल एपि सेन्टर टूर्नामेन्ट में दिखा 350 खिलाडियों के खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

हिन्दुस्तान जिंक में शुरू की जा रही जावर फुटबाॅल एकेडमी जहां फुटबाॅल के लिए खास स्थान रखती है एवं मोहनकुमार मंगलम टूर्नामेंट के लिए देशभर अपना वर्चस्व रखती है वहां अब नवोदित खिलाडियों की प्रतिभा भी निखर कर सामने आने लगी है। बालक और बालिकाओं में अब बेस्ट स्ट्राईकर, अच्छा डिफेन्डर और बेस्ट गोलकीपर के लिए जोश साफ दिखाई देता है क्योंकि ये खिलाड़ी अब उन फुटबाॅल खिलाडियों में से एक है जिन्हें आज के समय की तकनीक से फुटबाॅल खेलना आता है। ये संभव हो सका है हिन्दुस्तान जिंक द्वारा पिछले एक वर्ष से चलाएं जा रहे फुटबाॅल प्रशिक्षण से जिसके बाद एपि सेन्टर फुटबाॅल टूर्नामेन्ट का आयोजन हुआ।

करीब 350 से अधिक फुटबाॅल के खिलाडी और उम्र 8 से 14 वर्ष, हर कोई अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को आतुर जिन्हें देखकर वहां मौजुद फुटबाॅल के प्रशिक्षक और खिलाडियों के परिजन भी आश्चर्यचकित रह गये। एपि सेन्टर टूर्नामेन्ट में 12 वर्ष एवं 14 वर्ष से कम उम्र में बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में 14 वर्ष से कम उम्र में 18 गांवों में संचालित 15 राजकीय विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। फुटबाॅल की इन उभरती ग्रामीण प्रतिभाओं ने कुल 35 मैच खेले। बालक वर्ग में 12 वर्ष से कम उम्र वर्ग में टीडी टाइगर टीम, बालक वर्ग में 14 वर्ष से कम उम्र वर्ग नेवातलाई नवाब टीम एवं बालिका वर्ग में नेवातलाई नवाब टीम विजेता रही। इस टूर्नामेंट का उद्धेश्य इन फुटबाॅल प्रतिभाओं द्वारा अब तक सिखे खेल का प्रदर्शन, दूसरें खिलाडियों के साथ खेल कर उनके अनुभवों से सिखना और आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा था।

जिंक फुटबाॅल एपि सेन्टर टूर्नामेन्ट में दिखा 350 खिलाडियों के खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

फुटबाॅल दुर्नामेन्ट के मुख्य अतिथि जावर माइन्स मजदूर संघ के महामंत्री लालू राम मीणा और विशिष्ट अतिथि कर्नल विनय शर्मा थे। मीणा ने जावर क्षेत्र में संचालित फुटबाॅल अकादमी के अन्तर्गत यहाॅं के बच्चों को बाल्यकाल से ही फुटबाॅलर बनाने के लिए की गई पहल की सराहना करते हुए मोहनकुमार मंगलम दुर्नामेन्ट के प्रतिष्ठित इतिहास की स्मृतियों को दोहराया, वही जावर माइन्स के प्रशासन और एक्स्टरनल एफेयर्स के प्रधान कर्नल शर्मा ने सभी प्रशिक्षकों, प्रतिभागी बच्चों और उपस्थित माता-पिता और दर्शकों का स्वागत किया और बच्चों के जोश और उत्साह की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस मौके पर वरिष्ठ कोच रोहित पाराशर, सुरेश कटारिया, फुटबाॅल लिंक टीम से इमली ओनन इंचन उपस्थित थे। दुर्नामेन्ट का संचालन जावर माइन्स की सीएसआर टीम ने किया। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा फुटबाॅल को आगे बढ़ाने और इस खेल में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर अवसर प्रदान करना है ताकि वें अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर में फुटबाॅल अकादमी की शुरूआत की योजना के साथ ही जावर, देबारी, दरीबा ,आगूचा, चंदेरिया और कायड़ में 6 एपिसेंटरों का संचालन कर विगत आठ माह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 2500 से अधिक ग्रामीण प्रतिभाएं फुटबाॅल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है।

जिंक फुटबाॅल एपि सेन्टर टूर्नामेन्ट में दिखा 350 खिलाडियों के खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal