चित्तौड़गढ़: तस्करी में जब्त 50 क्विंटल से अधिक मादक पदार्थ जलाकर नष्ट किया
चित्तौड़गढ़ 29 दिसंबर 2025। ज़िले के 9 पुलिस थानों में जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा व गांजा को न्यायालय से भौतिक सत्यापन व निर्णय के बाद सोमवार को औषधि व्ययन समिति द्वारा निम्बाहेड़ा स्थित वंडर सीमेंट वर्क्स की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा करीब 50 क्विंटल अवैध डोडाचूरा व गांजा को नष्ट किया गया । नष्टीकरण में एक प्रकरण में कपासन थाने में जब्त 10 क्विंटल से अधिक गांजा का रेंज आईजीपी की उपस्थिति में निस्तारण किया गया।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले के पुलिस थानों के मालखाना NDPS एक्ट में जब्तशुदा मादक पदार्थों व वाहनों की वजह से भरे पड़े हुए हैं, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी। माल निस्तारण और थाने को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रणाली शाखा द्वारा संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर, रिकॉर्ड तैयार किया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर गौरव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, उदयपुर के एएसपी हर्ष रतनू, पुलिस निरीक्षक जोधाराम सहित संबंधित 9 थानों के थाना प्रभारी एवं मालखाना प्रभारी व कार्यप्रणाली शाखा प्रभारी एएसआई मनोज कुमार एवं कार्यालय के कर्मचारियों आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकॉर्ड मिलान करने के बाद मादक पदार्थों का वजन किया गया तथा संबंधित मालों के वजन करने व नष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो इसके लिए सम्पूर्ण कार्यवाही के समय फोटोग्राफी व विडियोग्राफी करवाई गई। नष्टीकरण में एक प्रकरण में कपासन थाने में जब्त 10 क्विंटल से अधिक गांजा का रेंज आईजीपी गौरव श्रीवास्तव की उपस्थिति में रेंज स्तरीय औषधि व्ययन समिति द्वारा निस्तारण किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, चंदेरिया, मंगलवाड़, निकुम्भ, कपासन, बिजयपुर, पारसोली व शंभूपुरा कुल 9 पुलिस थानों में दर्ज कुल 30 प्रकरणों में से 28 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ 40 क्विंटल 12 किग्रा 690 ग्राम डोडा चूरा व दो प्रकरण में 10 क्विंटल 38 किलो 430 ग्राम गांजा को जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था। उक्त सभी 29 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो को जिला औषधि व्ययन समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा एवं एक प्रकरण में जब्त गांजा को रेंज स्तरीय औषधि व्ययन समिति द्वारा वंडर सीमेंट के अधिकारियों एवं अन्य टीम की उपस्थिति में सोमवार को निम्बाहेड़ा स्थित वंडर सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया।
#Chittorgarh #Nimbahera #RajasthanPolice #NDPSAct #DrugFreeRajasthan #UdaipurTimes #AntiDrugCampaign #UdaipurRange #LawAndOrder #RajasthanNews #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
