महेश आश्रम का अवलोकन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने सोमवार को उदयपुर चित्र्गुप्त नगर में स्थित बेसहारा बच्चो की परविश करने वाले महेश आश्रम का औचक निरीक्षण किया तथा वहां पर लावरिस छोटे-छोटे बच्चों की आधुनिक तरीके से की जा रही सेवा को देखा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने सोमवार को उदयपुर चित्र्गुप्त नगर में स्थित बेसहारा बच्चो की परविश करने वाले महेश आश्रम का औचक निरीक्षण किया तथा वहां पर लावरिस छोटे-छोटे बच्चों की आधुनिक तरीके से की जा रही सेवा को देखा।
इस मौके पर डॉ. चतुर्वेदी ने 15 दिन की एक बच्ची के ललाट पर तिलक लगाकर अनामिका नाम दिया और उसे लम्बी उम्र व उज्जवल भविष्य का आर्शीवाद दिया। डॉ. चतुर्वेदी द्वारा बच्ची को दुलारने पर बच्ची ने छोटी मुस्कान भी बिखेरी।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान छोटे बच्चों को गोद देने की प्रक्रिया को भी समझा। निरीक्षण के बाद डॉ. चतुर्वेदी के कहा कि यह आश्रम बच्चों की परवरिश का उपयुक्त स्थान है, जहां बच्चों के संस्थान द्वारा स्वास्थ्य व अन्य सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी।
डॉ. चतुर्वेदी ने निर्माणाधीन प्रताप गौरव केन्द्र का किया अवलोकन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने सोमवार को पहाड़ियों के बीच निर्माणाधीन प्रताप गौरव केन्द्र का अवलोकन किया एवं निर्माणाधीन रखे मॉडल का भी अवलोकन किया।
उन्होंने प्रदर्शनी दीर्घा में महाराणा प्रताप के जीवन से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमें मेवा$ड का इतिहास, पन्नाधाय, मीरा बाई, पद्मिनी वीरांगनाओं आदि के जीवनदर्शन को दिखाया गया है। उन्होंने भारत दर्शन दीर्घा में भारतीय सांस्कृतिक, धार्मिक, भौगोलिक व कला पर आधारित 15 मिनट का लाईट एण्ड साउंड शो देखा। उन्होंने कहा कि प्रताव गौरव केन्द्र पर्यटन को लुभाने के साथ-साथ देश की प्राचीन सांस्कृतिक कला व वीर गाथाओं की भी जानकारी देगा जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन करने में सहयोग करेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal