वनभ्रमण के दौरान किया सेवा प्रकल्पों का अवलोकन


वनभ्रमण के दौरान किया सेवा प्रकल्पों का अवलोकन

वनवासी कल्याण परिषद की नगर समिति द्वारा आयोजित वनभ्रमण कार्यक्रम के तहत परिषद के 51 सदस्यों ने कल सुदूर गांवों में संचालित सेवा प्रकल्पों का अवलोकन किया।

 
वनभ्रमण के दौरान किया सेवा प्रकल्पों का अवलोकन

वनवासी कल्याण परिषद की नगर समिति द्वारा आयोजित वनभ्रमण कार्यक्रम के तहत परिषद के 51 सदस्यों ने कल सुदूर गांवों में संचालित सेवा प्रकल्पों का अवलोकन किया।

नगर समिति अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि परिषद के संगठन मंत्री भगवानलाल सहाय के नेतृत्व में सदस्यों ने कल फुलवारी की नाल, तलावरी, देवास, झाड़ोल, वाघुपरा-मानपुर, पानरवां, कोटड़ा में वन भ्रमण कर वहंा परिषद द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्र, एकल विद्यालय एंव छात्रावासों का अवलोकन कर कार्यो की जानकारी ली।

वनभ्रमण में राणा पूंजा छात्रावास के 18 बच्चें भी शामिल थे। इस अवसर पर गोपाल कुमावत, महिला समिति की अध्यक्ष कं्राति दीदी सहित अनेक पुरूष-महिला सदस्य शामिल थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags