निःशुल्क सिलाई केन्द्र का अवलोकन
जावर खान समूह के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत स्थानीय ग्रामीण संसाधन केन्द्र में आसपास के अंगीकृत गॉवों की 30 आदिवासी महिलाओं को स्वंय के रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से एक निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की ।
The post
जावर खान समूह के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत स्थानीय ग्रामीण संसाधन केन्द्र में आसपास के अंगीकृत गॉवों की 30 आदिवासी महिलाओं को स्वंय के रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से एक निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की ।
इस सिलाई केन्द्र पर 10 जापानी सिलाई एवं 13 साधारण सिलाई मशीनों द्वारा महिलाओं को 6 माह तक सिलाई, कढ़ाई एवं पटवा कार्य सिखाये जायेगें ।
इसी क्रम में 28 जुन को स्थानीय ग्राम पंचायत नेवातलाई की सरपंच श्रीमती गीता मीणा इस सिलाई केन्द्र पर उपस्थित हुई एवं स्वंय सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की एवं इस सिलाई केन्द्र पर महिलाओं द्वारा सिले गए शर्ट, हॉफपेन्ट, पेन्ट, ब्लाउज, स्कर्ट, टॉपर, सलवार सूट की प्रदर्शनी को देखा एवं सिलाई के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
इन सभी महिलाओं को स्वयं के रोजगार से जोड़ने के लिये स्थानीय ग्रामीण विकास के सहायक प्रबन्धक अशोक कुमार सोनी ने सरपंच को बताया की उपस्थित महिलाएॅ मात्र दो महीनों के अच्छी तरह से सिलाई सीखी है और वे आज फेब इण्डिया के लिये सलवार सूट एनजीओं पार्टनर सेन्टर ऑफ स्टेडीज एवं वेल्यु के साझा सहयोग से बना कर अपना स्वंय का रोजगार कर रही है । साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है की उदयपुर के रेड़ीमेड गॉरमेन्ट के स्टॉकिस्टों खासतौर पर जो कि विद्यालय यूनिफॉर्म बनाते है उनसे बातचीत कर उन्हें कार्य दिलाना शुरू किया है जिससे महिलाओं में एक नया विश्वास के साथ स्वंय की आमदनी में बढ़ोतरी एवं उन्हें बाजार से जुड़ने के लिये एक नया सुनहरा मौका मिला है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal