पेसिफिक का अन्तर्महाविद्यालय वॉली बॉल टूर्नामेंट संपन्न
पेसिफिक कालेज आफ फार्मसी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय पेसिफिक अन्र्तमहाविधालय वालीबाल प्रतियोगिता का समापन समारोह आज दिनांक 06.11.2012 मंगलवार को पेसिफिक विष्वविधालय के वालीबाल ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष, फार्मेसी संकाय के अधिष्ठाता डा. इन्द्रजीत सिंघवी के अनुसार समारोह मे मुख्य अतिथि पेसिफिक गु्रप के सचिव राहुल अग्रवाल व कुलसचिव […]
पेसिफिक कालेज आफ फार्मसी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय पेसिफिक अन्र्तमहाविधालय वालीबाल प्रतियोगिता का समापन समारोह आज दिनांक 06.11.2012 मंगलवार को पेसिफिक विष्वविधालय के वालीबाल ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष, फार्मेसी संकाय के अधिष्ठाता डा. इन्द्रजीत सिंघवी के अनुसार समारोह मे मुख्य अतिथि पेसिफिक गु्रप के सचिव राहुल अग्रवाल व कुलसचिव शरद कोठारी व पेसिफिक के विभिन्न महाविधालयों के संस्था प्रधान उपस्थित थे।
आयोजन सचिव रर्इस खान के अनुसार उक्त प्रतियोगिता में विष्वविधालय की कुल 15 महाविधालयी टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता टीम फैकल्टी आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन की टीम रही व उपविजेता टीम पेसिफिक इन्टस्टीटयूट आफ मैनेजमेन्ट की रही।
उक्त प्रतियोगिता के आधार पर पेसिफिक विश्वविद्यालय की टीम का चयन किया जायेगा। जो आगामी अन्तरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal