आयकर विभाग ने जीती पेसिफिक टेक्स फ्रेटर्निटी क्रिकेट टुर्नामेन्ट ट्रॅाफी


आयकर विभाग ने जीती पेसिफिक टेक्स फ्रेटर्निटी क्रिकेट टुर्नामेन्ट ट्रॅाफी

पेसिफिक टेक्स फ्रेटर्निटी क्रिकेट टुर्नामेन्ट-2015 के फाइनल मैच में आज आयकर विभाग ने सीए शाखा को 28 रन से हरा कर पेसिफिक टेक्स फ्रेटर्निटी क्रिकेट टुर्नामेन्ट-2015 ट्रॅाफी पर कब्जा किया।

 

आयकर विभाग ने जीती पेसिफिक टेक्स फ्रेटर्निटी क्रिकेट टुर्नामेन्ट ट्रॅाफी

पेसिफिक टेक्स फ्रेटर्निटी क्रिकेट टुर्नामेन्ट के फाइनल मैच में आज आयकर विभाग ने सीए शाखा को 28 रन से हरा कर पेसिफिक टेक्स फ्रेटर्निटी क्रिकेट टुर्नामेन्ट-2015 ट्रॅाफी पर कब्जा किया।

उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन के सचिव यशवन्त कोठरी ने बताया कि फिल्ड क्लब में खेले गये फाइनल मैच में आज पहले खेलते हुए आयकर विभाग की टीम ने 20 ऑवर में 235 रन बनायें। विभाग की ओर से अचल दुबे ने 11 छक्कों की सहायता नाबाद 100 रन बनायें। इसके जवाब में सीए शाखा 20 ऑवर में 207 रन ही बना पायी। सीए शाखा के अदब बाबेल द्वारा बनाये गये 108 रन भी काम नहीं आये।

सीए शाखा के अध्यक्ष सनील बडाला ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एल.एस. नलवाया थे।

जिन्होंने आयकर विभाग को ट्रॉफी प्रदान करने के साथ ही अदब बाबेल को मेन ऑफ द टुर्नामेन्ट, अमित अग्रवाल को बेस्ट बेट्समेन, हेमन्त पाण्डा को बेस्ट बॉलर, हेमपाल चौधरी व जितेन्द्र चित्तौड़ा को बेस्ट फिल्डर पुरूस्कार से सम्मानित किया। अंत में टेक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल ओरडिय़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags