पद्मश्री स्व. सामर का जन्मोत्सव
कलाओं की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था भारतीय लोक कला मण्डल के संस्थापक पद्मश्री स्व. देवीलालजी सामर का 105 वॉं जन्मोत्सव धूमधाम से 30 जुलाई को मनाया जायगा ।
कलाओं की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था भारतीय लोक कला मण्डल के संस्थापक पद्मश्री स्व. देवीलालजी सामर का 105 वॉं जन्मोत्सव धूमधाम से 30 जुलाई को मनाया जायगा ।
संस्था के सहायक निदेषक, गोवर्धन सामर व मानद सचिव, रियाज तहसीन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल के संस्थापक संचालक का जन्म 30 जुलाई 1911 को हुआ था । उनका 105 वॉं जन्मोत्सव बडे धुमधाम से मनाया जायगा ।
उन्होंने बताया कि स्व. सामर के जीवनकाल में ही उनके जन्मोत्सव पर संस्था परिवार को लेकर वे वन भ्रमण हेतु प्रतिवर्ष जाया करते थे । उसी परम्परा को निभाते हुए अब भी स्व. सामर के जन्मोत्सव पर 30 जुलाई को वन भ्रमण पर संस्था परिवार को ले जाया जाता है । इसी क्रम में इस वर्ष 30 जुलाई को ईसवाल के निकट ‘‘वरसावण माताजी’’ स्थल पर वन भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया है ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal