पद्मावत फिल्म का विरोध हुआ तेज, उदयपुर के सिनेमाघरों का प्रदर्शित नहीं करने का फैसला
उदयपुर में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित एवं निर्देशित विवादास्पद फिल्म पदमावत को लेकर बढ़ता विरोध और आक्रोश को देखता हुए लेकसिटी के सिनेमाघरों ने फिल्म को प्रदर्शित न करने का फैसला लिय
उदयपुर में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित एवं निर्देशित विवादास्पद फिल्म पदमावत को लेकर बढ़ता विरोध और आक्रोश को देखता हुए लेकसिटी के सिनेमाघरों ने फिल्म को प्रदर्शित न करने का फैसला लिया है। शहर के अशोका सिनेमा, लेकसिटी मॉल के आइनॉक्स सिनेमा और सेलिब्रेशन मॉल स्थित पीवीआर सिनेमाघर में फिल्म प्रदर्शित नहीं की जाएगी। हालाँकि एहतियात के तौर पर सभी सिनेमाघरो और मॉल के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
लेकसिटी मॉल के प्रबंधको ने बताया की फिल्म को लेकर विरोध और जनभावनाओ के मद्देनज़र हम फिल्म को प्रदर्शित नहीं करेंगे। सभी सिनेमाघरो ने लगभग ऐसी ही प्रतिक्रियाए ज़ाहिर की है।
उल्लेखनीय है की फिल्म को लेकर विभिन्न संघठनो और करणी सेना ने कल शाम प्रतापनगर चौराहे पर टायर जलाकर करीब पंद्रह मिनट तक चौराहा जाम कर प्रदर्शन किया जिससे अहमदाबाद और नाथद्वारा जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई और जाम लग गया। प्रदर्शनकारियो ने सेलिब्रेशन मॉल के बाहर भी प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की
ताज़ा घटनाक्रम में आज सुबह संभाग के कुराबड़ थाना क्षेत्र के दातिसर में पद्मावत फिल्म के विरोध में प्रदर्शनकारियों के टायर जलाकर रोड जाम कर दिया वहीँ राजसमंद के लासानी में भी बाजार बंद रहे। इसी प्रकार राजस्थान के अन्य शहरों समेत गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा में भी फिल्म को लेकर उग्र प्रतिक्रियाए जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal