राष्ट्रीय महिला चित्रकार कला शिविर में देश भर की चित्रकार करेंगी शिरकत
राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली और मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 18 मार्च से राष्ट्रीय महिला चित्रकार कला शिविर का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय महिला कला उत्सव 2017 के तहत इस सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति की 25 महिला चित्रकार शामिल होंगी।
The post
राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली और मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 18 मार्च से राष्ट्रीय महिला चित्रकार कला शिविर का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय महिला कला उत्सव 2017 के तहत इस सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति की 25 महिला चित्रकार शामिल होंगी।
विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता और शिविर के संयोजक प्रो. मदनसिंह राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय अतिथि गृह में आयोजित इस शिविर में ये कलाकार समसामयिक कलादृष्टि के साथ विभिन्न माध्यमों में कलाकृतियों का सृजन करेंगी। प्रचलित कला माध्यमों के साथ-साथ नूतन शैलियों के प्रत्यक्ष अनुभव के कारण शिविर कला-साधकों के साथ ही कला शिक्षण और अध्ययन-अध्यापन के संदर्भ में भी बहुत महत्वपूर्ण है। उदयपुर में पहली बार होने वाले इस शिविर में सिद्धहस्त कलाकार छाया चित्रण, पेंटिंग, मूर्तन और मिक्स मीडिया जैसे माध्यमों में विभिन्न विषयों को अभिव्यक्ति करेंगी। शिविर में प्रतिदिन कलाकारों के कृतित्व, रचना पक्ष ओर कलामूल्यों पर स्लाइड शो के माध्यम से प्रदर्शन होगा और साथ ही अधुनातन परिवर्तनों और नवाचारों की दृष्टि से विस्तृत परिचर्चा होगी। शिविर में दिल्ली, कोलकाता, बैंगलुरु, हैदराबाद, भोपाल, अहमदाबाद, बड़ौदा, पटना, गुड़गाँव, जयपुर, अजमेर और उदयपुर के प्रतिनिधि कलाकार शामिल होंगी जिनमें हावड़ा, कोलकाता की उपमा चक्रवर्ती, भोपाल के जापानी श्याम, कोलकाता की शीमा बरुआ, भोपाल की भावना चौधरी, नई दिल्ली की एश्वर्या सुल्तानिया, पटना की मीनाक्षी बनर्जी, नई दिल्ली की रूपा रानी, पटना की बंदना कुमारी, बंगलुरु की रानी रेखा, गुडगाँव की संगीता सिंह, बैंगलुरु के भवानी जी. एस., अजमेर की निहारिका राठौड, बड़ौदा की पूजा मंडल, वनस्थली की पुष्पा दुलार, नागपुर की पी.जे.रामटेके, उदयपुर की मीना बया, हैदराबाद की गौरी वेमुला, उदयपुर की किरण मुर्डिया, धारवाड की रेणुका मारकंडे, उदयपुर की यामिनी शर्मा, अहमदाबाद की तृप्ति पटेल, उदयपुर की प्रेक्षिका द्विवेदी, गुजरात की कृपा माखीजा व उदयपुर की डिंपल चांडौत शामिल है।
शिविर के उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी होंगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विख्यात चित्रकार और कला समीक्षक प्रो. सुरेश शर्मा होंगे। इस अवसर पर ललित कला अकादमी नई दिल्ली के प्रशासक श्री सी. एस. कृष्णा शेट्टी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. जे.पी. शर्मा करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal