पाकिस्तान रक्षामंत्री नवीद कमर का सर कटा पुतला फूंका
भारतीय सीमा के 100 मीटर दायरे में घुसकर पाक सैनिको ने दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर सर काट दिया एवं एक का कटा सर कर साथ ले गये। इस निर्मम हत्या की घोर निन्दा करते हुए भारतीय जनता मजदूर महासंघ ने पाकिस्तान रक्षामंत्री का सर कटा पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।
भारतीय सीमा के 100 मीटर दायरे में घुसकर पाक सैनिको ने दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर सर काट दिया एवं एक का कटा सर कर साथ ले गये। इस निर्मम हत्या की घोर निन्दा करते हुए भारतीय जनता मजदूर महासंघ ने पाकिस्तान रक्षामंत्री का सर कटा पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।
बीजेएमएम प्रवक्ता सुनील शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता मजदूर महासंघ प्रदेश महामंत्री कमलेन्द्रसिंह पंवार, भाजपा जिला मंत्री चन्द्रसिंह कोठारी, भाजपा नेता बृजलाल सोनी के नेतृत्व में सूरजपोल चौराहे पर सांय 6 बजे पाकिस्तानी रक्षामंत्री नवीद कमर का सर कटा पुतला फुंक कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियो ने केन्द्र सरकार को भी आडे हाथो लेते हुए र्इंट का जवाब पत्थर से देने की, दो के बदले दो सौ पाकिस्तानी सैनिको के सर काट कर भारत भूमि में विचरण करने वाले भयानक पशुओ को खिलाने, मनमोहन सरकार को चुप्पी तोड़कर आदि संवेदनाओं को नारो का रूप देते हुए चौराहे पर जंगी प्रदर्शन करते हुए सर कटे पुतले नवीद कमर का पुतला जलाया।
बाद में कार्यकर्ताओ ने शहीद हुए लांस नायक खेमराज और सुधाकरसिंह को शहीद स्मारक टाउन हाल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। शर्मा ने बताया कि इस पूरे वाक्ये ने 1999 कारगिल युद्ध के दौरान आस्कर सेक्टर में कैप्टन सौरभ कालिया की हत्या कर शव को क्षतविक्षत करने की याद को ताजा किया है। पिछले 12 महीनो में 12 से अधिक बार पाक सैनिको ने गोली बारी की है जिसमे 4 जवान समेत 7 लोग मारे गये हैं।
प्रदर्शनकारियों में नरेन्द्रसिंह कण्डा, पुखराज पुरोहित, अशोक जैन, भूपेन्द्रसिंह, शादर्ुलसिंह शेखावत, महेन्द्रसिंह चौहान, यशवन्त मुण्डानिया, जितेन्द्र सालवी, हेमेन्द्र कुमावत, जोगेन्द्रसिंह शक्तावत, भानुप्रतापसिंह कृष्णावत, ललित गांधी के अलावा सैकडो बीजेएमएम पदाधिकारीगण उपसिथत थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal