पलाश वैश्य जयपुर में सम्मानित
फैडरेशन आॅफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्रीज़ के अतिरिक्त महासचिव एवं मै. गणपति मिन. वेंचर्स के निदेशक पलाश वैश्य को राजस्थान सरकार की ओर से एमएसएमई डे (विश्वकर्मा दिवस) पर जयपुर में आयोजित हुए प्रथम उद्योग रत्न एवं निर्यात पुरस्कार वितरण समारोह में उद्योग रत्न पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया।
फैडरेशन आॅफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्रीज़ के अतिरिक्त महासचिव एवं मै. गणपति मिन. वेंचर्स के निदेशक पलाश वैश्य को राजस्थान सरकार की ओर से एमएसएमई डे (विश्वकर्मा दिवस) पर जयपुर में आयोजित हुए प्रथम उद्योग रत्न एवं निर्यात पुरस्कार वितरण समारोह में उद्योग रत्न पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया।
फोटीे के संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि राज्य स्तरीय इस समारोह में मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे एवं उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने चयनित पाॅच उद्यमियों को विभिन्न श्रेणी में अपने उतम प्रदर्शन हेतु प्रदेश में पहली बार उद्योग रत्न से सम्मानित किया। जिसमें उदयपुर संभाग से युवा उद्यमी पलाश वैश्य निदेशक मैं. गणपति मिन. वेंचर्स, सनवाड़, उदयपुर को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार स्वरूप एक लाख रूपए नकद, साफा, शाॅल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
पलाश वैश्य को यह पुरस्कार ‘सूक्ष्म उद्योग श्रेणी‘ में अल्प समय में सर्वाधिक ग्रोथ (टर्नओवर) के लिए दिया गया। गणपति मिन. वेंचर्स प्रा. लि माइनिंग, ट्रेडिंग और कंसलटेन्सी क्षेत्र में सक्रिय हैं, प्रमुखत इंडस्ट्रीयल मिनरल कि आपूर्ति करती हैं एवं निर्यात क्षेत्र में भी कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर फोर्टी सम्भागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने समपूर्ण फोर्टी परिवार की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गत वर्ष फोर्टी के महासचिव पद पर उत्तम सेवाएं दी। इस उपलब्धि को पूरे संभाग में मिसाल के तौर पर देखा जाएगा इसलिए फोर्टी के मंच पर भी इसे सराहते पलाश वैश्य को सम्मानित किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal