पालीवाल समाज का सामूहिक विवाह कल


पालीवाल समाज का सामूहिक विवाह कल

पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर द्वारा सामूहिक विवाह आयोजन 10 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। सामूहिक विवाह से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में समाज के अध्यक्ष डॉ. भंवर हीरावत, उपाध्यक्ष मनोहर लाल बागोरा, महामंत्री जसवंत पालीवाल, कार्यक्रम संयोजक दिनेश चन्द्र पालीवाल, सह संयोजक राम चन्द्र पालीवाल सहित सभी कार्यकारिणी गण मौजुद थे।

 

पालीवाल समाज का सामूहिक विवाह कल

पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर द्वारा सामूहिक विवाह आयोजन 10 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। सामूहिक विवाह से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में समाज के अध्यक्ष डॉ. भंवर हीरावत, उपाध्यक्ष मनोहर लाल बागोरा, महामंत्री जसवंत पालीवाल, कार्यक्रम संयोजक दिनेश चन्द्र पालीवाल, सह संयोजक राम चन्द्र पालीवाल सहित सभी कार्यकारिणी गण मौजुद थे।

समाज के मीडिया प्रभारी और योजना प्रभारी हेमंत पालीवाल ने बताया की रविवार 10 परवरी 2019, बसंत पंचमी को समाज संस्था का पहला सामूहिक विवाह और चौथा यज्ञोपवित संस्कार होने जा रहा है जिसमे 3 जोड़े विवाह में और 10 बटुक यज्ञोपवित संकार में भाग लेंगे।

संयोजक दिनेश चंद्र पालीवाल ने बताया की समाजजन में आयोजन को लेकर खासा उत्साह और हर्ष है और दिनभर चलने वाले विभिन्न मांगलिक कार्यों और भोजन,जलपान इत्यादि में व्यवस्था की दृष्टि से 19 अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है जो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन मन धन से लगी हुयी है। अध्यक्ष डॉ भंवर हीरावत ने सभी समाजजन को कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal