चुनाव से पहले काम पूरे करवाएं पंच


चुनाव से पहले काम पूरे करवाएं पंच

पंचायती राज के जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के अधूरे काम पूरे करें। काम अच्छा होगा तो फिर चुनकर आयेंगे।

 
चुनाव से पहले काम पूरे करवाएं पंच

पंचायती राज के जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के अधूरे काम पूरे करें। काम अच्छा होगा तो फिर चुनकर आयेंगे।

यह विचार खेरवाड़ा पंचायत समिति की प्रधान सविता मीणा ने बुधवार (17 सितम्बर 2014) को विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से आयोजित पंचायत मेले में व्यक्त किए।

पंचायत समिति सभागार में क्षेत्र के करीब पचास जनप्रतिनिधयों को सम्बोधित करते हुए श्रीमती मीणा ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को दिलायें और लम्बित कार्यों को तत्परता से पूर्ण करवाएं।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सतीशचन्द्र जैन ने बताया कि खेरवाड़ा में दो ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय हैं। ऋषभदेव में कक्षा 1-5 के 189 विद्यालय व कक्षा 5-8 के 44 विद्यालय हैं जिनमें करीब 22 हज़ार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसी प्रकार, खेरवाड़ा में क्रमशः 302 व 72 विद्यालय हैं जिनमें करीब 28 हज़ार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। खेरवाड़ा के 11 विद्यालयों के पास अपना भवन नहीं है। उपलीकादर संस्कृत पाठशाला को गाँववालों द्वारा ज़मीन उपलब्ध कराने का उदाहरण देते हुए श्री जैन ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि 93 एकल-शिक्षक विद्यालय हैं और दावा किया कि एकीकरण होना विद्यार्थियों के हित में होगा।

सहायक अभियन्ता माँगीलाल मेघवाल ने हरित धारा, अपना खेत-अपना काम, समतलीकरण, निःशुल्क बीज वितरण, तालाबों की मरम्मत के बारे में योजनाओं के प्रावधानों की जानकारी दी। खुले सत्र में बिरोठी ब्राह्मणान् के वार्ड-4 के पंच शम्भूलाल डामोर ने बताया कि देवस्थान विभाग की ज़मीन होने के कारण भूमि सुधार आदि कामों का लाभ नहीं मिल रहा है। सरेरा सरपंच दुर्गा भगोरा ने कहा कि चाँदपुरा में स्कूल की छत से पानी टपकने की शिकायत जनसुनवाई में भी की लेकिन सुधार नहीं हो रहा है।

इस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऐसे 17 विद्यालय हैं, किन्तु वर्ष 2014-15 में बजट नहीं होने के कारण काम नहीं हो पा रहा है। चिकला के वार्ड-2 के पंच काँजीलाल ने स्कूल में काम के बदले रिश्वत माँगे जाने का आरोप लगाया। इसपर शिकायत लिखित में देने को कहा गया। कल्याणपुर के पंच नाथुलाल मीणा, सुवेरी की पंच जशोदा बेन आदि जनप्रतिनिधियों ने भी चर्चा में भाग लिया।

संस्थान के केशव दवे ने जादू के खेल के ज़रिए अंधविश्वासों की वैज्ञानिक व्याख्या की।

मेले के तहत महिला सम्मेलन में महिला जनप्रतिनिधियों को नई योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रारम्भ में संकाय सदस्य प्रो. वेददान सुधीर ने संस्थान का परिचय दिया। संस्थान के न्यूज़लैटर ‘पंचायत परिवार’ एवं ‘महिला शक्ति’ के नवीन अंकों में प्रकाशित नई जानकारियों पर चर्चा हुई। मेले का संचालन दुष्यन्त त्रिवेदी व महिला सम्मेलन का संचालन ममता मेहता ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags