पंचायत के कार्यों की प्राथमिकता तय करें पंच
‘कड़ी-से-कड़ी जुड़कर विकास होता है, जिसकी शुरूआत ग्राम सभा व पंचायत से होती है। पंच-सरपंच अपने वॉर्ड व ग्राम पंचायत में कार्यों की प्राथमिकता तय करें’। - यह विचार लसाडि़या पंचायत समिति के प्रधान कन्हैयालाल मीणा ने विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से आज लसाडि़या पंचायत समिति सभागार में हुए पंचायत मेले में व्यक्त किए।
‘कड़ी-से-कड़ी जुड़कर विकास होता है, जिसकी शुरूआत ग्राम सभा व पंचायत से होती है। पंच-सरपंच अपने वॉर्ड व ग्राम पंचायत में कार्यों की प्राथमिकता तय करें’। – यह विचार लसाडि़या पंचायत समिति के प्रधान कन्हैयालाल मीणा ने विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से आज लसाडि़या पंचायत समिति सभागार में हुए पंचायत मेले में व्यक्त किए।
मीणा ने पंचों के प्रश्नों के जवाब में बताया कि राज्य सरकार की ओर से नए विद्युत कनैक्शनों का आदेश जारी नहीं होने से विलम्ब हो रहा है, किन्तु ठेकेदार को किसी प्रकार का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
सरकार एक-एक कर गाँव जोड़ रही है और लक्ष्य के अनुसार आदेश जारी किए जा रहे हैं। जहाँ आँगनवाड़ी में बच्चों की संख्या ज़्यादा है, वहाँ ग्राम सभा में नई आँगनवाड़ी का प्रस्ताव लेकर सी.डी.पी.ओ. को दें।
प्रगति प्रसार अधिकारी भँवरलाल मीणा ने आवास, पेन्शन, पालनहार आदि योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेन्शन पे-ऑर्डर (पी.पी.ओ.) नम्बर नहीं भरने या जीवित प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर पेन्शन मिलने में समस्या आ सकती है।
जिन पंचायतों में एक ही व्यक्ति की पेन्शन दो बार स्वीकृत हो गई हो, उसे निरस्त करवायें।
खुली चर्चा में पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों ने विद्युत कनेक्शन मिलने में विलम्ब, विकलाँग पेन्शन के आवेदन जमा होने में समस्या, एक आँगनवाड़ी पर 200 बच्चे होने से टीकाकरण व पोषाहार वितरण में दिक्कत आदि समस्यायें रखीं। चर्चा में मानमल, हाजालाल, हेमराज मीणा, गौतम मीणा, कैलाश मीणा, मोतीलाल आदि ने विचार रखे।
संस्थान के केशव दवे ने जादू के खेलों के ज़रिए अन्धविश्वास की वैज्ञानिक व्याख्या की। मेले के तहत महिला सम्मेलन में महिला जनप्रतिनिधियों ने पंचायतों में भागीदारी तथा काम में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की।
संस्थान की त्रैमासिक पत्रिकाओं ‘पंचायत परिवार’ व ‘महिला शक्ति’ में प्रकाशित सामग्री पर चर्चा की गई। संचालन देवेन्द सिंह देवड़ा व अनुप्रीता पुरोहित ने किया। संकाय सदस्य खेमराज शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal