वोट का कर्ज चुकायेंगे पंच
बड़गाँव पंचायत समिति के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने दलगत एवं जातिगत भेद-भाव से ऊपर उठते हुए वोट का ऋण चुकाने की प्रतिबद्धता जताई है।
बड़गाँव पंचायत समिति के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने दलगत एवं जातिगत भेद-भाव से ऊपर उठते हुए वोट का ऋण चुकाने की प्रतिबद्धता जताई है।
विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से बड़गाँव पंचायत समिति सभागार में आयोजित पंचायत मेले में जनप्रतिनिधियों ने यह भावना व्यक्त की। संस्थान द्वारा अब तक जि़ले में आयोजित यह 203वाँ मेला था, जबकि पंचायती राज के नए चुनाव के बाद पहला मेला था। खुली चर्चा के सत्र में पंचों ने शोभागपुरा के स्कूल का उदाहरण देते हुए विद्यालयों के पास से शराब की दुकाने हटाने की माँग की। साथ ही फाटक व चारदीवारी बनाने की आवश्यकता जताई गई।
प्रधान ख़ूबीलाल पालीवाल ने शिक्षा व पेयजल की व्यवस्था में सुधार पर ज़ोर देते हुए कहा कि हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 12वीं कक्षा तक का स्कूल बनाया जाएगा; इसके लिए 14 नए स्कूल खोले जायेंगे। उन्होंने शौचालय निर्माण, नाली निर्माण व स्वच्छता के लिए प्रयास करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों से निष्पक्षता व सौहार्द्र के साथ कार्य करने का आग्रह किया।
विकास अधिकारी धनदान देथा ने पंचायती राज को कार्य, कार्मिक व निधि के साथ हस्तान्तरित पाँच विभागों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि स्कूल, आँगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन कर के व्यवस्था में सुधार करें। शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपए का अनुदान दिया जा रहा है; लोगों को प्रेरित करें कि इसमें कुछ राशि मिलाकर स्नानघर भी बनाया जा सकता है। बी.पी.एल. परिवारों को एक बीघा सिंचित ज़मीन पर डेढ़ लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है।
अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद सनाढ्य ने 21 विद्यालयों में चारदीवारी बनाने व फाटक लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने मिड-डे मील एवं छात्रवृत्तियों की जानकारी दी।
संस्थान के केशव दवे ने जादू के खेल के ज़रिये अंधविश्वासों की वैज्ञानिक व्याख्या की।
मेले के तहत महिला सम्मेलन में पंचायत के संचालन में महिला जनप्रतिनिधियों की भागीदारी पर चर्चा हुई। सम्मेलन की मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य सरिता पालीवाल थीं व अध्यक्षता भुवाणा सरपंच संगीता चित्तौड़ा ने की।
निदेशक डॉ.टी. प्रभाकर रेड्डी ने आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व, अकादमिक सलाहकार के.सी. मालू ने संस्थान का परिचय दिया। त्रैमासिक न्यूज़लैटर ‘पंचायत परिवार’ व ‘महिला शक्ति’ से नवीनतम जानकारियों पर चर्चा की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal