एक्शन उदयपुर में संवारा पंचवटी पार्क
एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के अन्तर्गत गायत्री पंचवटी टेक्सी एसोसिएशन एवं सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के सांझे से पंचवटी टेक्सी स्टेण्ड वाले पार्क का सौन्दर्यकरण, पंचवटी यू.आई.टी. पार्क का रंग-रोगन एवं साफ-सफाई तथा पौधारोपण का कार्य प्रारम्भ करके बगीचा विकसित करने का जिम्मा उठाया है।
एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के अन्तर्गत गायत्री पंचवटी टेक्सी एसोसिएशन एवं सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के सांझे से पंचवटी टेक्सी स्टेण्ड वाले पार्क का सौन्दर्यकरण, पंचवटी यू.आई.टी. पार्क का रंग-रोगन एवं साफ-सफाई तथा पौधारोपण का कार्य प्रारम्भ करके बगीचा विकसित करने का जिम्मा उठाया है। इस कार्यक्रम में आस-पास के व्यवसायियों द्वारा आवश्यक मार्बल चेयर तथा पौधारोपण हेतु व्यवस्था की जा रही है। जिससे आम आदमी पार्क के विकसित होने पर सुकून के साथ बैठ सके।
पंचवटी टेक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार ने अपने साथी स्वयंसेवकों के साथ पार्क के टूटे हुए प्लास्टिक की वस्तुएं, थैलियां, कांच के टुकडे, झाडियां एवं अन्य जंगली घास को इक्ट्ठा कर निस्तारित किया। साथ ही एसोसिएशन द्वारा पार्क में मिट्टी भरण एवं उस पर घास रोपण का कार्य स्वयं के स्तर से किया जा रहा है। पार्क स्थित अरिहन्त साडी सेन्टर के द्वारा पार्क में तीन मार्बल चेयर लगाने की व्यवस्था की जा रही है साथ ही आस-पास के लोगों द्वारा आवश्यक सुविधाएं उक्त कार्य में प्रदान की जाएगी।
विद्यार्थियों एवं एसोसिएशन के द्वारा पार्क के आसपास आम जन से पार्क की स्वच्छता को बनाए रखने एवं गंदगी ना करने की घर-घर जाकर अपिल की जा रही है तथा पार्क को और अधिक सुन्दर एवं विकसित बनाने हेतु सुझाव भी विद्यार्थी एवं एसोसिएशन द्वारा दिए जा रहे है। पार्क के रंग-रोगन हेतु कलर एवं ब्रश तथा केरोसिन एवं पौधों की व्यवस्था जिला कलक्टर के आदेश से जिला प्रशासन द्वारा यूआईटी के माध्यम से कराई गई है।
मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे के अनुसार शहर के अभिनव सीनियर सैकण्डरी स्कूल गायरियावास, द स्कोलर ऐरेना सैकण्डरी स्कूल स्वामी नगर एवं द स्कोलर ऐरेना विद्यालय आर.के.पुरम उदयपुर में लगभग 2500 युवा विद्यार्थियों को एक्शन उदयपुर के अन्तर्गत होने वाले कार्यों पौधारोपण, रंग-रोगन, साफ-सफाई, पे$डों की कटाई-छंटाई, मिट्टी भराव, घास उगाई एवं भराव हटाई सम्बन्धी विस्तृत जानकारी पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन से दी गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal