पंचायत चुनाव 2020 : प्रथम चरण के चुनाव 28 सितंबर को


पंचायत चुनाव 2020 : प्रथम चरण के चुनाव 28 सितंबर को

आज रवाना होंगे मतदान दल
 
 
पंचायत चुनाव 2020 : प्रथम चरण के चुनाव 28 सितंबर को
जिले की 7 पंचायत समितियों के 727 मतदान केन्द्रों पर 4 लाख 94 हजार 599 मतदाता

उदयपुर, 26 सितंबर 2020 । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत राज चुनाव 2020 के तहत उदयपुर जिले की शेष 7 पंचायत समितियों में सरपंच एवं वार्ड पंच के चुनाव चार चरणों में होने है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने बताया कि प्रथम चरण में गोगुन्दा व सराड़ा पंचायत समितियों की 55 ग्राम पंचायतों में पंच-सरंपच के चुनाव सोमवार 28 सितंबर को होंगे। गोगुन्दा पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान दल रविवार 27 सितंबर को सुबह 8 बजे तथा सराड़ा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों के लिए इसी दिन 11 बजे मतदान दल रवाना होंगे। इसमें गोगुन्दा के लिए 112 पीआरओ और सराड़ा के लिए 94 पीआरओं सहित सेक्टर ऑफिसर, रिटर्निंग अधिकारी अपने गंतव्य लिए प्रस्थान करेंगे।

सहायक प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा ने बताया कि ये मतदान दल निर्धारित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान संबंधी तैयारियां एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान दलों की रवानगी से पूर्व उन्हें दक्ष-प्रशिक्षकों द्वारा निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

चौबीसा ने बताया कि मतदान सुबह 7.30 बजे सायं 5.30 बजे तक होगा। मतदाताओं को मतदान के लिए पहचान पत्र एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदात हेतु अधिकृत आवश्यक दस्तावेज साथ लाना जरूरी होगा। मतगणना मतदान के तुरंत पश्चात संबंधित पंचायत मुख्यालय पर होगी। अगले दिन 29 सिंतबर को उपसरपंच का चुनाव होगा और इसी दिन मतदान दलों की वापसी होगी।

जिले की 7 पंचायत समितियों के 727 मतदान केन्द्रों पर 4 लाख 94 हजार 599 मतदाता

पंचायत चुनाव 2020 के तहत जिले की शेष रहीं 7 पंचायत समितियों में पंच-सरपंच के चुनाव चार चरणों में होंगे। इन सातों पंचायत समितियों में 186 सरपंच एवं 1472 वार्डपंचों के चुनाव के लिए निर्धारित कुल 727 मतदान केन्द्रों पर 4 लाख 94 हजार 599 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने बताया कि प्रथम चरण में गोगुन्दा पंचायत समिति की 32 पंचायतों में सरपंच व 242 वार्डपंचों के चुनाव के लिए 118 मतदान केन्द्रों पर 77 हजार 109 मतदाता तथा सराड़ा की 23 पंचायतों में सरपंच व 191 वार्डपंचों के चुनाव के लिए 94 मतदान केन्द्रों पर 67 हजार 230 मतदाता अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी प्रकार द्वितीय चरण में झल्लारा की 29 पंचायतों में सरपंच व 197 वार्डपंचों के चुनाव के लिए 105 मतदान केन्द्रों पर 70 हजार 508 तथा कुराबड़ की 26 पंचायतों में सरपंच व 234 वार्डपंचों के चुनाव के लिए 108 मतदान केन्द्रों पर 74 हजार 443 मतदाता वोट डालेंगे।

तृतीय चरण में सायरा पंचायत समिति की 31 पंचायतों में सरपंच व 233 वार्डपंचों के चुनाव के लिए 113 मतदान केन्द्रों पर 75 हजार 983 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं चतुर्थ चरण में जयसमंद की 24 पंचायतों में सरपंच व 202 वार्डपंचों के चुनाव के लिए 98 मतदान केन्द्रों पर 69 हजार 079 मतदाता तथा सेमारी की 21 पंचायतों में सरपंच व 173 वार्डपंचों के चुनाव हेतु 91 मतदान केन्द्रों पर 60 हजार 247 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal