बड़गाँव पंचायत समिति में लगा पंचायत मेला


बड़गाँव पंचायत समिति में लगा पंचायत मेला

विभिन्न जाति-समुदायों को एक जाज़म पर लाने में वॉर्ड सभा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गाँव-ढाणी के लोगों को अपने घर के पास इकट्ठा होकर अपनी बात कहने का अवसर मिला है, तो जनता के बीच जाकर पंचों का भी हौसला बढ़ा है। - यह विचार विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से बड़गाँव पंचायत समिति सभागार में गुरूवार को पंचायत मेले में उभरकर आए।

 

बड़गाँव पंचायत समिति में लगा पंचायत मेला

विभिन्न जाति-समुदायों को एक जाज़म पर लाने में वॉर्ड सभा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गाँव-ढाणी के लोगों को अपने घर के पास इकट्ठा होकर अपनी बात कहने का अवसर मिला है, तो जनता के बीच जाकर पंचों का भी हौसला बढ़ा है। – यह विचार विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से बड़गाँव पंचायत समिति सभागार में गुरूवार को पंचायत मेले में उभरकर आए।

भूताला के सरपंच नारायण सिंह ने वॉर्ड सभा में सभी वर्गों एवं महिलाओं की भागीदारी को ग्रामीण अँचल में पंचायती राज की महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि भूताला के कुल 9 में से 8 वॉर्डों में वॉर्ड सभायें हो चुकी हैं। कड़ियाँ के सरपंच रतन सिंह आशियाँ ने वॉर्ड पंचों के अधिकार एवं कर्तव्यों का ज़िक्र किया।

मुख्य अतिथि प्रधान जमनालाल मोड़ ने कहा कि समुदाय के समग्र विकास का सीधा सम्बन्ध शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ है। इस दिशा में विभिन्न योजनाओं से अभूतपूर्व सहयोग मिला है। विशेषकर दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों व महिलाओं को इन योजनाओं से जोड़ने में जनप्रतिनिधियों को अपना दायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने गर्भवतियों व बच्चों के लिए संचालित योजनाओं में पात्रता एवं देय लाभ की नवीनतम जानकारियाँ दीं।

खुले सत्र में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में हुए कार्यों एवं समस्याओं का उल्लेख किया। रामा की पंच हीराबाई ने हैण्डपम्प व सी.सी. रोड, कदमाल की पंच कालीबाई ने पेयजल की व्यवस्था, भूताला के पंच मानाजी ने खेदर से टेर तक सड़क निर्माण व जल-निकासी की आवश्यकता बताई।

ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सरदार सिंह चौहान ने बताया कि पात्र विद्यार्थियों को 25 जुलाई को लैपटॉप वितरण किया जाएगा। एस.डी.आई. अविनाश जैन ने शिक्षा सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी।

इससे पूर्व अकादमिक सलाहकार के.सी. मालू ने संस्थान का परिचय दिया। सह-निदेशक हेमराज भाटी ने सघन कार्य के लिए चयनित ग्राम पंचायतों में संस्थान के प्रयासों का उल्लेख किया। संस्थान के केशव दवे ने जादू के खेल के ज़रिये अंधविश्वासों की वैज्ञानिक व्याख्या की।

मेले के तहत महिला सम्मेलन में महिला जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं व उल्लेखनीय कार्यों का ज़िक्र किया। संस्थान की डॉ. सिम्पल जैन, स्मिता श्रीमाली व ममता मेहता ने गर्भवतियों व बालिका शिशु के लिए संचालित योजनाओं के बारे में बताया।

प्रारम्भ में संस्थान के त्रैमासिक न्यूज़लैटर ‘पंचायत परिवार’ व ‘महिला शक्ति’ से नवीनतम जानकारियों पर चर्चा की गई। फिल्म ‘मंथन’ एवं ‘ज़माना बदल गया’ दिखाई गईं। पंचायत मेले का संचालन सहायक प्रशिक्षक दुष्यन्त त्रिवेदी ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags