उदयपुर, 21 जनवरी 2020। पंचायती राज आमचुनाव 2020 के दूसरे चरण के अंतर्गत जिले की सात पंचायत समिति क्षेत्रों में होने वाले मतदान के मतदान दल मंगलवार को अंतिम प्रशिक्षण पश्चात अपने गंतव्य को रवाना हुए। प्रत्येक दल में आरओ के साथ एक पीठासीन व एक सहायक मतदान अधिकारी शामिल है। दूसरे चरण के पंच-सरपंच के लिए मतदान बुधवार एवं उप सरपंच का चुनाव गुरुवार को होगा।
प्रशिक्षण सत्र में जिले में द्वितीय चरण के चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक चौथीराम मीणा भी मौजूद रहे और उन्होंने संपूर्ण प्रशिक्षण प्रक्रिया पर नज़र रखी।
प्रशिक्षण दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों व प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी संपादित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को मतदान केन्द्र पर कानून एवं व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मतदान दलों में जाने वाले कार्मिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं मतदान केन्द्रों पर विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी असुविधा होने पर रिजर्व ईवीएम उपयोग में ले ली जाती है तो आरओ तत्काल संबंधित एसडीओ को सूचित कर दूसरी मशीन रिज़र्व के रूप में मंगवा लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।
प्रशिक्षण दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) ओ.पी.बुनकर ने भी प्रशिक्षण दौरान मतदान कार्मिकों को आयोग के प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।
इस मौके पर दक्ष प्रशिक्षक महामायाप्रसाद चौबीसा ने समस्त मतदान दलों को पंच-सरपंच चुनाव के संबंध में आयोग के निर्देशों, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना, मतदान और मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों सहित अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण स्थल पर जिला परिषद एसीईओ आर.के.अग्रवाल सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।
224 ग्राम पंचायतों में मतदान कल
दूसरे चरण में जिले की झाड़ोल, खेरवाड़ा, लसाडि़या, सलूम्बर, फलासिया, ऋषभदेव व नयागांव पंचायत समिति की 224 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच का चुनाव बुधवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पंच-सरंपच के इस दूसरे चरण के चुनाव में 648 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। सरपंच का चुनाव ईवीएम व वार्ड पंच का चुनाव बेलेट पेपर से होगा। मतदान समाप्ति के ठीक पश्चाम मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal