पंचायतीराज आमचुनाव 2015: रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त


पंचायतीराज आमचुनाव 2015: रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

पंचायतीराज संस्थाओं के आमचुनाव 2015 के तहत पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन एवं चुनाव कार्य संपादित कराने के लिए जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

 

पंचायतीराज संस्थाओं के आमचुनाव 2015 के तहत पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन एवं चुनाव कार्य संपादित कराने के लिए जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर के आदेशानुसार पंचायत समिति गिर्वा के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट गिर्वा को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार गिर्वा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

इसी प्रकार पंचायत समिति बड़गॉव के लिए नगर विकास प्रन्यास के विशेषाधिकारी को आरओ एवं तहसीलदार (आरएसएमएम) को एआरओ, पंचायत समिति कुराबड़ के लिए ओटीसी उपनिदेशक को आरओ एवं पीटीएस प्रधानाचार्य को एआरओ, पंचायत समिति गोगुन्दा के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोगुन्दा को आरओ एवं तहसीलदार (भू.अ.) को एआरओ, पंचायत समिति कोटड़ा के लिए उपनिदेशक (प्रोटेक्टिल लेजिस्लेशन) को आरओ एवं नगर विकास प्रन्यास के तहसीलदार को एआरओ तथा पंचायत समिति झाड़ोल के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट झाड़ोल को आरओ एवं तहसीलदार झाड़ोल को एआरओ नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति फलासिया के लिए जिला रसद अधिकारी (प्रथम) को आरओ एवं सहायक भू प्रबंध अधिकारी (प्रथम) को एआरओ, पंचायत समिति खेरवाड़ा के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट खेरवाडा को आरओ एवं तहसीलदार खेरवाड़ा को एआरओ, पंचायत समिति ऋषभदेव के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट ऋषभदेव को आरओ एवं तहसीलदार ऋषभदेव को एआरओ, पंचायत समिति सलुम्बर हेतु उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सलुम्बर को आरओ एवं तहसीलदार सलुम्बर को एआरओ, पंचायत समिति झल्लारा के लिए टीआरआई के निदेशक को आरओ एवं सहायक भू प्रबंध अधिकारी (द्वितीय) को एआरओ तथा पंचायत समिति लसाडि़या के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक के उपमहानिरीक्षक को आरओ एवं तहसीलदार लसाडिया को एआरओ नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार पंचायत समिति सराड़ा के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट सराड़ा को आरओ एवं तहसीलदार सराड़ा को एआरओ, पंचायत समिति सेमारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक को आरओ एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के तहसीलदार को एआरओ, पंचायत समिति भीण्डर के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट वल्लभनगर को आरओ एवं तहसीलदार वल्लभनगर को एआरओ तथा पंचायत समिति मावली के लिए उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट मावली को आरओ एवं तहसीलदार मावली को एआरओ नियुक्त किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags