पंचवटी सर्कल व आरएसएमएम के उद्यान का भी होगा सौंदर्यीकरण


पंचवटी सर्कल व आरएसएमएम के उद्यान का भी होगा सौंदर्यीकरण

राजस्थान राज्य माइन्स एवं मिनरल्स द्वारा गोवर्धन विलास में आरएसएमएमएल कॉलोनी स्थित दीनदयाल उद्यान का विकास एवं पुनरुधार कराया गया है। नियमित सामाजिक गतिविधियों के अन्तर्गत आरएसएमएमएल द्वारा शहर के अन्य कुछ स्थानों पर भी सौंदयीकरण एवं पौधारोपण कार्य किया जाएगा।

 

राजस्थान राज्य माइन्स एवं मिनरल्स द्वारा गोवर्धन विलास में आरएसएमएमएल कॉलोनी स्थित दीनदयाल उद्यान का विकास एवं पुनरुधार कराया गया है। नियमित सामाजिक गतिविधियों के अन्तर्गत आरएसएमएमएल द्वारा शहर के अन्य कुछ स्थानों पर भी सौंदयीकरण एवं पौधारोपण कार्य किया जाएगा।

दीनदयाल पार्क के विकास में वर्ष लगे एवं आरएसएमएमएल अगले दो वर्षों तक इस उद्यान की पूर्ण देखभाल करेगा। लगभग 39 लाख रूपये के खर्चे व आरएसएमएमएल द्वारा किये गये प्रयासों से इस उद्यान का रूप ही बदल गया है। गुलाब, गेन्दा, चम्पा आदि फूलों के अतिरिक्त गंगानागरी, नीम, अशोक व केले के पेड भी लगाए गए हैं ताकि लोग सुबह ताजी हवा का आनन्द ले सके।

इसी प्रकार नगर निगम की सहमति से शहर के जाने-माने आर्किटेक्ट की सेवाएं लेकर आरएसएमएमएल पंचवटी सर्कल पर भी डिवाडर्स के निर्माण के साथ पंचवटी सर्कल के सौंदर्यीकरण एवं पौधारोपण का कार्य करेगा, जिस पर लगभग 20 लाख रूपये खर्च होंगे।

इसके अतिरिक्त आरएसएमएम अपने कार्यालय परिसर के भीतर स्थित सार्वजनिक उद्यान के विकास एवं सौंदर्यीकरण पर लगभग 80 लाख रूपये खर्च कर उसे एक नया रूप देने की तैयारी कर रहा है। उद्यान में बैठने के लिए बेन्च, रोशनी व्यवस्था के लिए लैम्प पोस्ट एवं पौधरोपण कर इसे अधिक सुविधाजनक एवं सुन्दर बनाया जाएगा। उद्यान के चारों ओर  बाउण्ड्री वॉल पर चित्र उकेर कर इसे आकर्षक रूप दिया जाएगा।

आरएसएमएमएल के इन प्रयासों से उदयपुर शहर वासियों को लाभ मिलेगा एवं शहर की भी सुन्दरता में भी इजाफा होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags