कलश यात्रा के साथ कथा स्थल पहुचेगे पंडित दुर्गेश शास्त्री महाराज


कलश यात्रा के साथ कथा स्थल पहुचेगे पंडित दुर्गेश शास्त्री महाराज

उदयपुर की पावन धरा पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ आज दोपहर 2 बजे से होगा। भागवत कथा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है।

 

कलश यात्रा के साथ कथा स्थल पहुचेगे पंडित दुर्गेश शास्त्री महाराज

उदयपुर की पावन धरा पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ आज दोपहर 2 बजे से होगा। भागवत कथा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है।

उदयपुर के ठोकर चौराहे पर स्थित रेलवे ग्राउण्ड पर आज शुरू से होने वाली इस भागवत कथा को लेकर शनिवार देर रात तक तैयारीया को अंतिम रूप दे दिया गया।

कथा के मुख्य आयोजक एवं समाज सेवी धीरेन्द्र सिंह सचान ने बताया कि रेलवे ग्राण्ड मे 15 हजार स्क्वायर फिट का विशाल प्रांगण बनाया गया हैं जिसमे करीब दो से ढाई हजार भक्तगण बैठ पायेगे।

पांडाल मे ही 30 बाई 40 फिट का मंच भी बनाया गया है जहां व्यास पीठ से भागवत कथा के कथा वाचक पंडित श्री दुर्गेश जी शास्त्री महाराज इस कथा का वाचन करेगे। सचान ने बताया कि महाराज शनिवार को उदयपुर पधार गये है। उन्होने बताया कि भक्तो की आस्था को ध्यान मे रखते हुए आस्था भजन चैनल पर भागवत कथा का सीधा प्रसारण भी रहेगा।

कलश यात्रा के साथ शुरू हो जायेगा भागवत का आयोजन – मुख्य आयोजक मंजु सचान ने बताया कि रविवार 12 :30 बजे सुन्दरवास स्थित उनके निवास से कलश यात्रा के साथ पंडित श्री दुर्गेश जी शास्त्री महाराज भागवत कथा प्रांगण पहुचेगेे और 2 बजे से भागवत कथा प्रारम्भ हो जायेगी।

उन्होने बताया कि कलश यात्रा मे करीब 300 महिलाएं कलश लेकर चलेगी, जिसमे बैण्ड, बग्गी, ऊट, घोडे भी शामिल होगे। उन्होने बताया कि कथा प्रांगण मे महिला एवं पुरूषो के बैठने के लिए पृथक व्यवस्था की गई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags