geetanjali-udaipurtimes

शहर में तेंदुए की आवाजाही से दहशत

कृष्णपुरा में दो दिन पहले एक तेंदुए को रेस्क्यू करने के बाद अशोक नगर भूपालपुरा में नज़र आया तेंदुआ 
 | 

उदयपुर 20 दिसंबर 2025। शहर में तेंदुए की लगातार आवाजाही से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दो दिन पहले गुरुवार को भूपालपुरा की कृष्णपुरा कॉलोनी में एक घर में घुसे तेंदुए को रेस्क्यू किया गया था, लेकिन इसके बाद भी शहर के अन्य इलाकों में तेंदुए की हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है।

पिछले 18 घंटों के भीतर अलग-अलग स्थानों पर तेंदुए के दिखाई देने की सूचना से नदी के दूसरी ओर स्थित कॉलोनियों और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग काफी डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है मानो जंगल शहर में प्रवेश कर गया हो।

सबसे पहले अशोक नगर क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया। अशोक नगर की रोड नंबर 10 पर 18 दिसंबर की रात करीब 1 बजकर 57 मिनट पर तेंदुआ सड़क से गुजरता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इस दौरान गली के कुत्ते भी जोर-जोर से भौंकने लगे। क्षेत्र की रहने वाली लवीना ने बताया कि रात में कुत्तों के असामान्य शोर के बाद उन्होंने सुबह सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें साफ तौर पर तेंदुआ सड़क पर नजर आ रहा था। तेंदुआ कुछ दूरी तक आगे बढ़ा और फिर मुड़कर वापस चला गया।

दूसरी घटना न्यू भूपालपुरा क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे 100 फीट रोड के पास एक होटल के पीछे स्थित कॉलोनी में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली। यह इलाका घनी आबादी वाला है, जहां खेतों के साथ-साथ रिहायशी मकान भी बने हुए हैं। पूर्व पार्षद नानालाल ने बताया कि सबसे पहले हिम्मत माली ने तेंदुए को देखा और शोर मचाया।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम रात में ही मौके पर पहुंची और पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया। हथियारों और टॉर्च की रोशनी में कई जगहों पर खोजबीन की गई, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग सका। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है।

लगातार तेंदुए की मूवमेंट से शहरवासियों में भय का माहौल है और लोग प्रशासन से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

#Udaipur #UdaipurNews #RajasthanNews #LeopardAlert #WildlifeInCity #AshokNagarUdaipur #Bhopalpura #UdaipurPolice #ForestDepartment #RajasthanForest #UdaipurUpdates #BreakingNewsUdaipur #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial