गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में पनिहारिन सम्पन्न


गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में पनिहारिन सम्पन्न

गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव मिस पनिहारिन का सांस्कृतिक व पारंपरिक कार्यक्रम बुधवार को मिस पनिहारिन के चयन के साथ सम्पन्न हुआ। विभिन्न चरणों की प्रतिस्पद्धाओं के पश्चात घोषित परिणामों के तहत मिस पनिहारिन का ताज कृष्णा मेनारिया को पहनाया गया। प्रथम उपविजेता अवि भण्डारी, द्वितीय उपविजेता रूचिका चैबीसा व सांत्वना पुरस्कार कोमल गहलोत व उर्मीला मेनारिया को प्रदान किया गया।

 

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में पनिहारिन सम्पन्न

गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव मिस पनिहारिन का सांस्कृतिक व पारंपरिक कार्यक्रम बुधवार को मिस पनिहारिन के चयन के साथ सम्पन्न हुआ। विभिन्न चरणों की प्रतिस्पद्धाओं के पश्चात घोषित परिणामों के तहत मिस पनिहारिन का ताज कृष्णा मेनारिया को पहनाया गया। प्रथम उपविजेता अवि भण्डारी, द्वितीय उपविजेता रूचिका चैबीसा व सांत्वना पुरस्कार कोमल गहलोत व उर्मीला मेनारिया को प्रदान किया गया।

सांस्कृतिक प्रभारी डाॅ. अनुराधा मालवीय व सहप्रभारी डाॅ. मीनल कोठारी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. शर्मा थे। विशिष्ठ अतिथि विश्वविद्यालय के चीफ प्रोटेक्टर प्रो. इसहाक़ मोहम्मद कायमखानी, समाजसेवी डी.एस. पाहवा, के.एस. गिल, अमरपालसिंह पाहवा, मोहिन्दर पाल सिंह लिखारी, सतनाम सिंह, जी.एस. बेदी, अमरजीत सिंह चावला थे।

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में पनिहारिन सम्पन्न

प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ व छात्रासंघ ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मिस पनिहारिन चयन की विभिन्न प्रतिस्पद्धाएॅं आयोजित हुआ, जिसमें इन्टरडेक्शन, प्रश्नोत्तरी, टेलेन्ट आदि प्रतियोगिताएॅं आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। पारम्परिक परिधानों में सजी-धजी प्रतिभागियों ने टेलेन्ट प्रतिस्पद्र्धा में शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅं दी।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. जे.पी. शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षैत्र में छात्राओं की बढ़ती भागीदारी से समाज में एक सकारात्मक पहल का संचार हुआ है। छात्रा शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु कई नवाचारों का प्रयोग किया गया है। छात्राओं की प्रतिभाओं को परिष्कृत व विकसित करना जरूरी है। इसहाक़ मोहम्मद कायमखानी ने सह-शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में मौलिक प्रतिभा को विकसित करने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. जे.पी. शर्मा ने मेरिट सहित विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में पनिहारिन सम्पन्न सांस्कृतिक सहप्रभारी डाॅ. मीनल कोठारी ने बताया कि 22 दिसम्बर को महाविद्यालय में विदाई समारोह आयोजित होगा। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद पुरस्कार वितरण किए जाएगे। बुधवार को मिस पनिहारिन कार्यक्रम की निर्णायक प्रो. सुधा चैधरी, प्रो. मुक्ता शर्मा, प्रो, सरिता माथुर थी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रेखा तिवारी व अनिल चतुर्वेदी ने किया व धन्यवाद उपाचार्या डाॅ. अनुज्ञा पोरवाल ने ज्ञापित किया। गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में पनिहारिन सम्पन्न गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में पनिहारिन सम्पन्न गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में पनिहारिन सम्पन्न गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में पनिहारिन सम्पन्न गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में पनिहारिन सम्पन्न

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags