पनिहारिन-2012 हुआ शुरू


पनिहारिन-2012 हुआ शुरू

गुरुनानक गर्ल्स पी.जी कॉलेज में 5 दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम पनिहारिन-2012 का आगाज सोमवार को हुआ। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय, मीनल कोठारी, विनीता वर्मा एवं छात्रसंघ अध्यक्ष वर्षा जैन की पूरी टीम के साथ वार्षिक उत्सव शुरू हुआ। कार्यक्रम को लेकर गुरुनानक कॉलेज के निदेशक जी.एम मेहता ने प्रेस […]

 
पनिहारिन-2012 हुआ शुरू

गुरुनानक गर्ल्स पी.जी कॉलेज में 5 दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम पनिहारिन-2012 का आगाज सोमवार को हुआ। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय, मीनल कोठारी, विनीता वर्मा एवं छात्रसंघ अध्यक्ष वर्षा जैन की पूरी टीम के साथ वार्षिक उत्सव शुरू हुआ।

कार्यक्रम को लेकर गुरुनानक कॉलेज के निदेशक जी.एम मेहता ने प्रेस वार्ता में कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता छात्राओं के रूचि अनुसार रखी गई है। जिसमें कॉलेज कि सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और साथ ही कहा कि इस सांस्कृतिक कार्य को करवाने का यही उद्देश्य है कि यहाँ सभी तरह की छात्राएँ पढ़ती हैं, लेकिन किसी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता है तो उन सभी छात्राओं को इस कार्यक्रम के आधार पर अपनी रचनात्मकता दिखाने का मौका मिलता हैं।

पनिहारिन-2012 हुआ शुरू

पांच दिवसीय आयोजनों के तहत छात्रसंघ द्वारा सोमवार को रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता रखी गई जिसमें करीब 100 छात्राओं ने भाग लिया और आज कुकिंग, गिफ्ट रैपिंग, सलाद डेकोरेशन, फ्लावर डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 40 छात्राओं ने अपनी रूचि अनुसार भाग लिया।

17 और 18 के परिणाम कॉलेज की शिक्षक मीनल कोठारी ने 17 को हुई रंगोली प्रतियोगिता में रही अनमोल डेम्ला प्रथम, पल्लवी जैन द्वितीय और पायल जैन तृतीय स्थान पर रही, मंडना में निशा सिंह राठौर, चन्द्रकला सुथर, गरिमा पुरोहित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही, मेहंदी में पायल चांडक, अनमोल डेम्ला, मनीषा खत्री प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही। आज हुई कुकिंग में पल्लवी जैन प्रथम, गरिमा पुरोहित द्वितीय, दिव्या चौहान तृतीय रही, गिफ्ट रेप्पिंग में प्रीती पामेचा प्रथम, अनमोल डेम्ला द्वितीय, भारती सोनी तृतीय रही, सलाद डेकोरेशन में पल्लवी सोखी और निष्ठा अरोरा प्रथम और द्वितीय रही, फ्लावर डेकोरेशन में प्रथम आयुषी चौधरी, द्वितीय प्रीति पामेचा, तृतीय गरिमा पुरोहित रही।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags