उदयपुर 18 फरवरी 2023। संभाग के राजसमंद ज़िले के मोही गांव में एक ही दिन में दो लोगों पर पैंथर के द्वारा हमला किया गया। खेत पर काम करने जा रहा एक किसान जब अपने खेत की रखवाली के लिए दिन में गया तो उसने देखा कि खेत के अंदर कुछ हलचल हो रही है हलचल होने पर वह घबरा गया ओर जब उस किसान ने पेड़ पर चढ़कर देखा तो खेत में एक पैंथर घूम रहा है।
किसान ने डरते हुए अपने पुत्र शंकर लाल को फोन लगाकर कुछ आदमियों के साथ बुलाया इसी दौरान शंकर लाल समेत कुछ ग्रामीणों ने खेत का घेराव किया तो पैंथर ने दबे पैरों से शातिर तरीके से शंकर लाल पर हमला कर दिया, और उसका जबड़ा पकड़ लिया जब पैंथर शंकर लाल को अपने जबड़े में पकड़ के खींचकर ले जाने लगा तो शंकरलाल ने अपने बचाव में पैंथर को लात मारी और दूसरे लोगों ने उसे भगाने की कोशिश की उसी दौरान पैंथर वहां से भाग गया।
फिर कुछ देर बाद शंकरलाल के अंकल खेत से मोटरसाइकिल लेने के लिए गए तो पैंथर ने अंकल पर भी वार कर दिया और उन्हें खेत में खींच कर ले जाने की कोशिश की पर उसी दौरान ग्रामीणों ने भी पैंथर को लकड़ियों से मार कर भगा दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर करीब 1 महीने से वहां आतंक फैला रहा है इससे पहले वह दो-तीन बकरियों को शिकार कर चुका है काफी बार शिकायत करने पर वन विभाग की टीम द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिससे बड़ी जानमाल की हानि हो सकती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal