पार्किंग समस्या को लेकर मीटिंग
शहर में पार्किग की समस्या के समाधान की दृष्टि से नगर निगम परिसर के हाथीवाला पार्क में प्रस्तावित भूमिगत पार्किग की संभावनाओं को ध्यान में रख कर कुछ दिनो पुर्व की गई भूमिगत स्थिति एवं मिट्टी की जांच की रिपोर्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त करने व अग्रिम कार्यवाही कर कार्य प्रारम्भ कराने के लिए महापौर रजनी डांगी ने प्रमुख शासन सचिव जी.एस. सन्धू से वार्ता की।
शहर में पार्किग की समस्या के समाधान की दृष्टि से नगर निगम परिसर के हाथीवाला पार्क में प्रस्तावित भूमिगत पार्किग की संभावनाओं को ध्यान में रख कर कुछ दिनो पुर्व की गई भूमिगत स्थिति एवं मिट्टी की जांच की रिपोर्ट के संबंध में जानकारी प्राप्त करने व अग्रिम कार्यवाही कर कार्य प्रारम्भ कराने के लिए महापौर रजनी डांगी ने प्रमुख शासन सचिव जी.एस. सन्धू से वार्ता की।
महापौर डांगी ने बताया कि पार्किंग के प्रोजेक्ट्स का कार्य निदेशालय द्वारा रिडकोर कम्पनी को दिया गया है। रिडकोर कम्पनी के द्वारा बोरिंग मशीन लगाकर जियोटेक्नीकल सर्वे कार्य, जिसमें पार्क में चार-पांच स्थानों पर जांच कर जांच रिपोर्ट तैयार करने एवं पार्क को बिना क्षति पहुंचाये एक तल अथवा दो तल में किस तरह पार्किंग निर्माण हो सकता है, कितने वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी? जांच कर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार किया जाना था।
महापौर ने कहा कि इस मामले में संधू ने बताया है कि भूमि की जांच के दौरान नीचे चट्टानें का आ जाना बताया गया है। पूरी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तथा चट्टानों की स्थिति देखने के पश्चात ही अग्रिम कार्य की रूपरेखा तैयार की जा सकेंगी।
महापौर ने बताया कि सिटी स्टेशन से कोर्ट चैराहे तक ऐलीवेटैड रोड के संबंध में भी वार्ता की जिस पर संधू ने कहा कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal