पार्श्वनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव 27 को
भगवान पाश्र्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव 27 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा। सवीना स्थित एक सौ आठ पाश्र्वनाथ मंदिर में भव्य मेला भरेगा और सकल मूर्तिपूजक समाज का भव्य स्वामीवात्सल्य आयोजित होगा।
भगवान पाश्र्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव 27 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा। सवीना स्थित एक सौ आठ पाश्र्वनाथ मंदिर में भव्य मेला भरेगा और सकल मूर्तिपूजक समाज का भव्य स्वामीवात्सल्य आयोजित होगा।
श्री जैन श्वेताम्बर महासभा एवं श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ के संयुक्त तत्वावधान में सवीना स्थित पाश्र्वनाथ मंदिर में भव्य आयोजन किए जाएंगे। महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि शहर में सभी पाश्र्वनाथ मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है और 27 दिसम्बर को पौषी दशम पर भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव पर भगवान का आकर्षक सोने व चांदी के डंके की अंगरचा की जाएगी।
प्रात:काल प्रक्षाल पूजा व केसर पूजा होगी; उसके बाद भगवान को भव्य आंगी धरायी जाएगी। दोपहर में पदमावती भक्ति मंडल की कांता चौधरी एवं सुमन डामोर के सानिध्य में मंडल द्वारा 70 भेदी पूजा पढ़ाई जाएगी और वार्षिक ध्वजा चढ़ाई जाएगी।
अपरान्ह बाद सकल मूर्तिपूजक समाज का भव्य स्वामीवात्सल्य होगा। शाम को कुमारपाल महाराजा बनकर 108 दीपक की महाआरती की जाएगी। भव्य स्वामीवात्सल्य में पांच हजार से अधिक समाजजन भाग लेंगे। समारोह को मूर्त रूप देने के लिए महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या, श्रीसंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष भोपालसिंह दलाल, पूर्व अध्यक्ष किरणमल सावनसुखा, संजय खाब्या, अंकुर मुर्डिया, चतर पामेचा, देवेंद्र चेलावत, दलपत दोशी, राजू पंजाबी, प्रताप चेलावत, अशोक जैन, रविप्रकाश देरासिया जुटे हुए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal