कूडो में काम आने वाली तकनीक कसरतों से रूबरू हुए प्रतिभागी
राजस्थान कूडो एसोसिएशन द्वारा राज्य के मिक्स मार्शल आर्ट खिलाड़ियों के लिये आज से न्यू भूपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में प्रारम्भ हुए चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर एवं चेम्पियनशीप के दूसरे दिन आज खिलाड़ियों ने प्रशिक्षकों से कूडो में काम आने वाली तकनीकी कसरतों की जानकारी ली। ये कसरतें खिलाड़ी को खेल में जितानें में काम आती है।
राजस्थान कूडो एसोसिएशन द्वारा राज्य के मिक्स मार्शल आर्ट खिलाड़ियों के लिये आज से न्यू भूपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में प्रारम्भ हुए चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर एवं चेम्पियनशीप के दूसरे दिन आज खिलाड़ियों ने प्रशिक्षकों से कूडो में काम आने वाली तकनीकी कसरतों की जानकारी ली। ये कसरतें खिलाड़ी को खेल में जितानें में काम आती है।
आवासीय शिविर के दूसरे दिन की शुरूआत सर्दी में ध्यान मुकसोश से हुई। इस अवसर पर राजस्थान कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने खिलाड़ियों को कूडो में काम आने वाली विशेष तकनीकी कसरतों के बारें में बताया कि केवल कसरतों को वैज्ञानिक ढंग से करने से हम आत्मरक्षा के रहस्यमय जादुई दांवपेचों से महारत हासिल कक सकते है।
उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट लड़ाई झगड़ें की नहीं वरन् जीवन जीने की कला है। मेनारिया ने अपने प्रायोगिक प्रशिक्षण में बताया कि आत्मरक्षा की विशेष योग्यता हमारी सांस्कृतिक थाती है तथा शारीरिक तैयारी व अभ्यास से अधिक हमारा व्यवहार इस खेल में मुख्य हथियार है।
दूसरे एवं तीसरे सत्र की ट्रेनिंग में राष्ट्रीय प्रशिक्षक विस्पी कासद ने मिक्स मार्शल आर्ट के आधारभूत कसरतों एवं क्रोस फिट ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया। 12 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिये यह सत्र बेहद महत्वपूर्ण रहा। 12 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों ने सुरक्षित गिरने की कला उकेमी के अन्तर्गत माए कायतेन, उशिरो कायतेन, योको कायतेन, शोकुतो कायतेन,का प्रशिक्षण सेन्साए प्रियांक राणा ने दिया।
स्वयं रक्षाम का विशेष सत्र- महिला आत्मरक्षा के विशेषज्ञ एवं स्वयं रक्षाम् के संस्थापक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने शिविर में भाग ले रही 80-80 छात्राओं एंव महिलाओं को 11 प्रकार की आत्मरक्षा की विशेष तकनीकों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सुरक्षा की विशेष तकनीक ब्रह्मास्त्र के पांच स्तरों को सौंप दिया। उल्लेखनीय है कि ब्रह्मास्त्र के सफल प्रशिक्षण के बाद किसी भी ताकतवर पुरूष के लिये किसी भी कमजोर महिला को काबू में करना कठिन है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने शिविर की तैयारियों प्रशिक्षण सत्र,एवं शिविरार्थियों का अवलोकन करते हुए बताया कि शिविर उच्च स्तर का है। उल्लेखनीय है कि शहर में महिला सुरक्षा की प्रहरी एवं कमाण्डो पुलिस चार्ली टीम भी रेन्शी राजकुमार मेनारिया से स्वयं रक्षाम् एवं ब्रह्मास्त्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal