रोटरी यूथ लीडरशीप के प्रतिभागी आज उदयपुर में


रोटरी यूथ लीडरशीप के प्रतिभागी आज उदयपुर में

युवाओं मे नेतृत्व की भावना को जागृत करने के लिए स्कूल एक उपर्युक्त व प्रारंभिक स्थान है जहां से नेतृत्व की क्षमता का विकास काफी सरल व स्वभाविक हो जाता है। स्कूल व कॉलेज एक ऐसे स्थान है जहां से युवा पीढ़ी मे सेवा के बीज को अंकुरित किया जा सकता है।

 

रोटरी यूथ लीडरशीप के प्रतिभागी आज उदयपुर में

युवाओं मे नेतृत्व की भावना को जागृत करने के लिए स्कूल एक उपर्युक्त व प्रारंभिक स्थान है जहां से नेतृत्व की क्षमता का विकास काफी सरल व स्वभाविक हो जाता है। स्कूल व कॉलेज एक ऐसे स्थान है जहां से युवा पीढ़ी मे सेवा के बीज को अंकुरित किया जा सकता है।

उक्त विचार रोटरी क्लब के डिस्ट्रीक्ट 3052 के प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल ने रोटरी क्लब उदय व रोटरी क्लब मीरा के संयुक्त तत्वाधान में बड़ी स्थित जे.डी.गोयनका स्कूल में आयोजित डिस्ट्रीक्ट रोटरी यूथ लीडरशीप अवार्ड कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि देश के 65 प्रतिशत युवाओं में देश को बदलने की बड़ी ताकत है, जो देश को विकास को सकारात्मक दिशा में ले जाने का माद्दा रखती है। भारत के युवाओं मे नेतृत्व का विकास निरन्तर बढ़ रहा है।

पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि रोटरी क्लब में मुख्यत पांच आयामों में यूथ लीडरशीप को भी काफी महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। वर्ष 1959 में आस्टेलिया में आयोजित रोटरी के एक कार्यक्रम मे पहली बार रोटेरियन युवाओं ने भाग लिया। निर्मल सिंघवी ने मेजबान क्लबों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्ष 2002 के पश्चात् पुन: रायला पुस्तक को लिखने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों ने रायला पुस्तक का विमोचन किया।

प्रान्तपाल निर्वाचित रोटेरियन रमेश चौधरी ने युवा रोटरी से क्यों जुड़े विषय पर कहा कि हर रोटेरियन जो आज रोटरी में उच्च पदाधिकारी के पद पर आसीन है वह युवा पीढ़ी के सेवा कार्यो का एक जीवंत उदाहरण है, और रोटरी के उदद्ेश्य स्वयं से सेवा को पूर्ण करता है। उन्होने कहा कि रायला लीडरशीप डवलपमेन्ट का ही एक भाग है जिसमें स्कूल एवं कॉलेज के बालक-बालिकाओं को सीनीयर रोटेरियन एवं अन्य विषय विशेषज्ञों के माध्यम से अपने जीवन के हर क्षेत्र मे आगे बढने के लिए प्रेरणा दायक ज्ञान मिलता है।

रायला के आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ. राजेश्वरी नरेन्द्रन ने अपने उर्जावान उद्बोधन से रायला प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे भी रोटरी के एक अंग बनकर सेवा कार्यो मे आगे बढ़े। उन्होंने युवाओं मे बदलाव की आवश्यकता, भारत के युवाओं को लक्ष्य से भटकाने में अन्य राष्ट्रो की कोशिश आदि बातो को काफी तार्किक रूप से समझाया।

सहायक प्रान्तपाल डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि रायला प्रतिभागियों को, हमारा दिखना लोगों में क्यू और कैसे महत्व रखता है, विषय पर प्रकाश डाला।

प्रारम्भ में रोटरी क्लब उदय की अध्यक्ष डॉ.ऋतु वैष्णव ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि कि युवाओं मे नेतृत्व की भावना को विकसित करने के उदद्ेश्य से रोटरी युथ लीडरशीप अवार्ड का आयोजन किया गया है। मितव्यता के साथ सेवा कार्यो को करना एवं व्यक्ति, समाज, देश के विकास मे योगदान देना ही रोटरी का उदद्देश्य है जिसमें युवाओं की भूमिका अहम है। युवाओं को अपनी शक्ति से आत्मसात कराने के लिए आयोजित इस आयोजन मे विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज सहित अन्तर्राष्ट्रीय रायला के करीब 140 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।

रायला 2014-15 की चेयरपर्सन रोटेरियन प्रीति गुप्ता एवं डॉ. ममता धुपिया ने दो दिवसीय कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए बताया कि रायला के प्रथम दिन युवाओं मे व्यक्त्वि विकास के लिए मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ. राजेश्वरी नरेन्द्रन, आकाशवाणी के पूर्व उद्घोषक आई.पी. श्रीमाली द्वारा मंच प्रदर्शन कला, कम्युनिकेशन स्कील, वॉईस मोड्युलेशन, डॉ. डी.पी. शुक्ला द्वारा आध्यात्मिक बोध, टॉक शॉ में रायल हुण्डई के हुसैन मुस्तफा आदि ने विभिन्न विषयोंपर अपने विचार व्यक्त किये।

आज भाग लेंगे अन्तर्राष्ट्रीय रायला के प्रतिभागी-कार्यक्रम का संचालन करते हुए रोटेरियन दीपमाला गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब उदय की पूर्व अध्यक्ष शालिनी भटनागर ने बताया कि रायला के दूसरे दिन अन्तर्राष्ट्रीय रोटरी यूथ लीडरशीप अवार्ड के 18 देशों के 38 प्रतिभागियों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे। इसके अलावा वे उदयपुर भ्रमण, हेरिटेज वॉक के जरिये मेवाड़ की संस्कृति का नजदीकी से अवलोकन करेंगे।

शाम को उनके लिए कुकरी शो आयोजित किया जाएगा जिसमें एल.जी. के शेफ शक्ति सिंह द्वारा भारतीय व्यंजन बनाना सिखाऐंगे एवं दिन में जीडी गोयनका स्कूल में मीना बाजार आयोजन किया जायेगा एवं शाम को बालीवुड नाईट व फैशन शॉ का आयोजन होगा। प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपमाला गुप्ता ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags