सेवा कार्यो में प्रत्येक सदस्य की भागीदारी सुनश्चित हो: पटेल
लायन्स क्लब उदयपुर की नवगठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह कल हिरणमगरी से 4 स्थित लायन्स सेवा सदन में आयोजित किया गया। समारेाह के मुख्य अतिथि लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-1 के मल्टीपल कोन्सिल चेयरपर्सन जयन्ती भाई पटेल व विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपाल वी.के.लाडिया व पूर्व उप प्रांतपाल प्रथम अनिल नाहर थे।
लायन्स क्लब उदयपुर की नवगठित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह कल हिरणमगरी से 4 स्थित लायन्स सेवा सदन में आयोजित किया गया। समारेाह के मुख्य अतिथि लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-1 के मल्टीपल कोन्सिल चेयरपर्सन जयन्ती भाई पटेल व विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपाल वी.के.लाडिया व पूर्व उप प्रांतपाल प्रथम अनिल नाहर थे।
इस अवसर पर पटेल ने कहा कि क्लब द्वारा वर्ष पर्यन्त किए जाने वाले सेवा कार्यो में प्रत्येक सदस्य की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। साथ ही क्लब को इनेावेटिव कार्यक्रम हाथ में लेकर पीडि़त मानव की सेवा हेतु आगे आना चाहिए। पटेल का परिचय अनिल नाहर ने दिया। विशिष्ठ अतिथि लाडिया ने कहा कि लीडरशीप एक पद नहीं है वरन् वह समूह को अभिप्रेरणा प्रदान करता है।
इन्होनें ली शपथ-इस अवसर पर पटेल ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष लायन एन.एन. अग्रवाल,सचिव आर.एस.चौहान,कोषाध्यक्ष शंकरलाल काबरा सहित निदेशक मण्डल के डॅा. आशुतोष पण्ड्या, के.जी.गट्टानी, ओ.पी.अग्रवाल, राधेश्याम सोनी, रोशनलाल जैन, एस.एस. माण्डावत, पूनम लाडिया, डॅा. एस.बी.गुप्ता, शरद कटारिया, श्यामसुन्दर सोमानी, डॅा. विनय जोशी; उपाध्यक्ष के रूप में अशोक जैन, डॅा. आर.एस.नैनावटी, राजेश खमेसरा; संयुक्त सचिव कीर्ति जैन के अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों पियूष भंसाली, मनीष बोहती, घनश्याम जोशी, सुमित लुनिया को शपथ दिलायी।
नव निर्वाचित अध्यक्ष अग्रवाल ने इस सत्र में किए जाने वाले सेवा कार्यो की संक्षिप्त रूपरेखा देते हुए बताया कि क्लब स्थायी सेवा कार्यो के नियमित संचालन के अतिरिक्त बाघपुरा गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही एक गांव को मोतियाबिंद मुक्त किया जाएगा।
महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में कुछ ओर मशीनें लगाकर निर्धन रोगियों को नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा। अग्रवाल ने गत सत्र की टीम के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने पटेल,लाडिया,नाहर के हाथों सत्र में किए जाने वाले सेवा कार्यों का एक्शन प्लान का विमोचन कराया।
पटेल ने क्लब की ओर से जनरल हॉस्पीटल में संचालित दवा बैंक के लिए प्रभारी लायन प्रेमलता मेहता को दवाएं,धोल की पाटी के एक विद्यालय को गोद लेकर उसके सर्वांगिण विकास हेतु वहां के बच्चों के लिए 24 स्टील की बेंचे 1 वाटरकूलर, स्टेशनरी, पठन सामग्री विद्यालय के प्राचार्य को भेंट की। अंत में सचिव चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal