विशेष रूप से सक्षम बच्चो ने अपने हुनर से दर्शकों का मन मोह लिया।
बोहरा यूथ मेडिकल ट्रस्ट और मैंगो मसला के संयुक्त तत्त्वाधान में "फैशन फंतासिया 2017" आज शाम 6:30 बजे शुरू हुआ और देर रात तक दर्शकों की तालियां बटोरता रहा।उदयपुर में पहली बार हो रहे बच्चों के इस फैशन शो की ख़ास बात यह रही कि इसमें हँसते मुस्कुराते दिव्यांग बच्चो ने रैंप पर कैटवाक किया तथा नार्मल बच्चो की तरह ग्रुप डांस, सोलो डांस में हिस्सा लेकर दर्शको के दिल में अपनी जगह बनाई। थियोसोफिकल सोसाइटी, प्रयास संस्था, अम्बामाता ब्लाइंड स्कूल आदि स्कूलो के दिव्यांग बच्चो ने मंच से अपनी प्रतिभा से रूबरू करवाया।
बोहरा यूथ मेडिकल ट्रस्ट और मैंगो मसला के संयुक्त तत्त्वाधान में “फैशन फंतासिया 2017” कल शाम 6:30 बजे शुरू हुआ और देर रात तक दर्शकों की तालियां बटोरता रहा।
उदयपुर में पहली बार हो रहे बच्चों के इस फैशन शो की ख़ास बात यह रही कि इसमें हँसते मुस्कुराते दिव्यांग बच्चो ने रैंप पर कैटवाक किया तथा नार्मल बच्चो की तरह ग्रुप डांस, सोलो डांस में हिस्सा लेकर दर्शको के दिल में अपनी जगह बनाई। थियोसोफिकल सोसाइटी, प्रयास संस्था, अम्बामाता ब्लाइंड स्कूल आदि स्कूलो के दिव्यांग बच्चो ने मंच से अपनी प्रतिभा से रूबरू करवाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर के मेयर चंद्र सिंह कोठारी ने दर्शकों से रुबरु होते हुए बताया के दिव्यांग और अन्य रूप से सक्षम बच्चे समाज की दया भाव की बजाए समानता के अवसर चाहते है, ईश्वर ने सभी को कुछ न कुछ हुनर देकर ही पैदा किया है, लिहाज़ा हरा फ़र्ज़ बनता है की हम उन्हें उचित अवसर प्रदान करे साथ ही कहा कि बोहरा युथ मेडिकल ट्रस्ट और मेंगो मसाला धन्यवाद और साधुवाद के पात्र है जिनके प्रयासों से इन बच्चो को अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर मिला।
बोहरा यूथ मेडिकल ट्रस्ट के अध्यक्ष आबिद अदीब ने बताया की मेडिकल ट्रस्ट की स्थापना समाज में गरीब और पिछड़े वर्ग की मदद करने के लिए किया गया था और बोहरा यूथ का यह संकल्प है कि वह हर तरह से इस वर्ग की मदद करेगा। ऐसे में आज का कार्यक्रम दर्शाता है के दिव्यांग और गरीब तबके को अगर सामान मौक़ा दिया जाए तो वह भी अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में फैशन वाक के अलावा समूह गान, एकल गान, समूह नृत्य एवं एकल नृत्य का भी समायोजन हुआ जिसमें थियोसोफिकल सोसाइटी और प्रयास के दिव्यांग बच्चो ने अपनी कला से अथितियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चो के अलावा सीडलिंग स्कूल के बच्चो ने भी संगीतमय प्रस्तुति दी। हिरन मगरी स्थित रयान इंटरनेशनल के बच्चो ने इस कार्यक्रम का संचालन किया और मॉडल एक्ट अकादमी और RSDF के बच्चे ने समूह और एकल गान की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में महापौर चन्द्र सिंह कोठारी और NICC की स्वीटी छाबरा के अलावा सीडलिंग स्कूल की मोनिता बक्षी एवं रयान इंटरनेशनल की पूनम राठौर, बोहरा यूथ मेडिकल ट्रस्ट के अध्यक्ष आबिद अदीब और सचिव अनीस मियांजी और अन्य ट्रस्टी भी मौजूद थे।
मैंगो मसाला कि प्रमुक्ज सुनीता सिंघवी ने इस कार्यक्रम के संचालन करने में सभी अथितियों और भाग लेने वालों को धन्यवाद दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal