मात्र 21 हज़ार रपये के लेनदेन को लेकर साथी की हत्या, तीन गिरफ्तार


मात्र 21 हज़ार रपये के लेनदेन को लेकर साथी की हत्या, तीन गिरफ्तार

सूरजपोल थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया की अभियुक्त साहिल हुसैन के ऑटो से 8-10 दिन पहले चोरी हुए 21 हज़ार रूपये का आरोप मृतक पर लगाकर एवं रूपये की वसूली के लिए आरोपियों (साहिल, सन्नी और लक्की गर्ग) ने मृतक लक्की चेनानी को जबरन बाइक पर बैठाकर सीसारमा के जंगल सफारी के सुनसान क्षेत्र में ले जाकर बेल्ट, खुखरी से मारपीट की मृतक को नकली पिस्टल से डराया भी गया। बेरहमी से मारपीट कर घायल लक्की चेनानी को उदियापोल के संकल्प रेस्टॉरेंट के बाहर छोड़कर फरार हो गए।

 

मात्र 21 हज़ार रपये के लेनदेन को लेकर साथी की हत्या, तीन गिरफ्तार

उदयपुर शहर में 14 फरवरी की रात सूरजपोल थाना में उदियापोल बस स्टैंड रोड पर संकल्प रेस्टॉरेंट के बाहर बेहोशी की हालत में एक युवक के पड़े होने की सुचना मिलने पर सूरजपोल थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और घायल को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर लिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय लक्की चेनानी पिता स्वर्गीय राजकुमार चेनानी निवासी जवाहर नगर उदयपुर के रूप में की गई। मृतक के माँ ने पैसो के लेनदेन को लेकर उसके साथी सन्नी सिंधी, साहिल हुसैन और लक्की गर्ग पर मारपीट कर हत्या की आशंका जताई गई।

उक्त घटना के गंभीरता को देखते हुए सूरजपोल थानाधिकारी आदर्श कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। जहाँ से सीसीटीवी फुटेज में पटेल सर्कल पेट्रोल पंप और उदियापोल चौराहो पर मृतक और उसके संदिग्ध साथी एक मोटरसाइकिल पर नज़र आये। पुलिस ने मृतक लक्की चेनानी के साथियो की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। तीनो अपने ठिकाने से ग़ायब मिले और शहर छोड़ने की फ़िराक में थे लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाकर धर दबोचा।

सूरजपोल पुलिस ने मृतक 25 वर्षीय लक्की चेनानी पिता स्वर्गीय राजकुमार चेनानी निवासी जवाहर नगर उदयपुर की हत्या के आरोप में 24 वर्षीय सुनील माईदासानी उर्फ़ सन्नी सिंधी पिता मोहन माईदासानी निवासी वीणा नगर हिरणमगरी सेक्टर 6 हाल कुम्भा नगर तितरड़ी, 19 वर्षीय साहिल हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन कुंजड़ा निवासी खेरादीवाडा हाल रामद्वारा चौक धानमंडी तथा 22 वर्षीय लक्की गर्ग पिता देवीलाल गर्ग निवासी कालका माता चौक सूरजपोल खटीकवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से चाकू और नकली पिस्टल भी बरामद की है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

सूरजपोल थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया की अभियुक्त साहिल हुसैन के ऑटो से 8-10 दिन पहले चोरी हुए 21 हज़ार रूपये का आरोप मृतक पर लगाकर एवं रूपये की वसूली के लिए आरोपियों (साहिल, सन्नी और लक्की गर्ग) ने मृतक लक्की चेनानी को जबरन बाइक पर बैठाकर सीसारमा के जंगल सफारी के सुनसान क्षेत्र में ले जाकर बेल्ट, खुखरी से मारपीट की मृतक को नकली पिस्टल से डराया भी गया। बेरहमी से मारपीट कर घायल लक्की चेनानी को उदियापोल के संकल्प रेस्टॉरेंट के बाहर छोड़कर फरार हो गए।

एक आरोपी सन्नी के मोबाईल में घटना का वीडियो भी पाया गया जिसमे आरोपियों द्वारा लक्की चेनानी के साथ बेल्ट से सिर, ललाट और सिर के पीछे बेरहमी से मारपीट करते दिखाई दे रहे है। जबकि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण सिर व ललाट में आई गंभीर चोटों को माना गया है। आरोपी साहिल के मोबाईल से बरामद ऑडियो क्लिप में भी आरोपी लक्की चेनानी की मौत के बाद आरोपी एक दूसरे पर छींटाकशी करते पाए गए है।

पुलिस ने बताया की मृतक एवं आरोपी फल एवं सब्जी बेचने का काम करते है आरोपी साहिल ने शास्त्री सर्किल पर थैला लगा रखा है। मृतक लक्की चेनानी अक्सर साहिल के साथ टेम्पो में घूमता था। साहिल उसे रोज़ के 300-400 रूपये देता था। कुछ दिनो पहले साहिल, लक्की चेनानी टेम्पो में लेकर थोक में कप प्लेट खरीदने भीलवाड़ा गया लेकिन सौदा नहीं होने के कारण पैसे टेम्पो में रख दिए जिसकी जानकारी लक्की चेनानी को थी। दुसरे दिन उसी टेम्पो में हरे चने भरकर सेलिब्रेशन मॉल रोड पर बेचने निकले उसी दौरान टेम्पो में रखे 21 हज़ार रूपये गायब हो गए। जिस पर साहिल ने लक्की पर शक जताते हुए अपने दोस्तों सन्नी और लक्की (गर्ग) को बताया। बाद ने तीनो ने वसूली के लिए लक्की (चेनानी) से मारपीट की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal