पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व कल से


पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व कल से

वैज्ञानिक धर्माचार्य श्री कनकनदी जी गुरूदेव के सानिध्य में आदिनाथ भवन सेक्टर 11 में पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व शनिवार 30 अगस्त से सोमवार 8 सितम्बर तक आयोजित होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कोठारी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के अवस

 
वैज्ञानिक धर्माचार्य श्री कनकनदी जी गुरूदेव के सानिध्य में आदिनाथ भवन सेक्टर 11 में पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व शनिवार 30 अगस्त से सोमवार 8 सितम्बर तक आयोजित होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद कोठारी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के अवसर पर विभिन्न आयोजन सम्पादित होंगे। कोठारी के अनुसार प्रति दिन 6 बजे से ध्यान योग, सामायिक, प्रात: 7 बजे से पंचामृत अभिषेक, शान्तिधारा (श्री मन्दिरजी में), प्रात: 8 बजे से संगीतमय पूजन, प्रात: 9.30 बजे से दशधर्म प्रवचन आचार्यश्री कनकनन्दीजी द्वारा, प्रात: 10.30 बजे से आहारचर्या, दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक तत्वार्थ सूत्र वाचन , स्वाध्याय आचार्यश्री संघ द्वारा, सायं 6.00 बजे से सामूहिक सममायिक प्रतिक्रमण, सायं 7.15 बजे से आरती मन्छिरजी में, रात्री 8.00 बजे से आचार्यश्री की आरती एवं भक्ति, रात्री 8.30 बजे से शास्त्र सभा (पंडितजी द्वारा) तथा 9 बजे से धार्तिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रचार- प्रसार मंत्री पारस चित्तौड़ा ने रात्रिकालीन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि शनिवार 30 अगस्त को उत्तम क्षमा दिवस मनाया जाएगा जिसके तहत भक्तामर स्त्रोत वाचन प्रतियोगिता होगी। रविवार 31 अगस्त को उत्तम मार्दव दिवस होगा जिसके तहत धार्मिक भजन प्रतियोगिता, सोमवार 1 सितम्बर को उत्तम आर्जव दिवस के तहत फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता होगी छोटे बच्चों के लिए, मंगलवार 2 सितम्बर को उत्तम शौच दिवस के तहत धार्मिक म्यूजिकल हाऊजी कार्यक्रम होगा। बुधवार 3 सितम्बर को उत्तम सत्य दिवस के तहत धार्मिक भजनों की एकल नृत्य प्रतियोगिता होगी। गुरूवार 4 सितम्बर को उत्तम संयम दिवस के तहत सुगन्ध दशमी के आयोजन होंगे। इसी तरह शुक्रवार 5 सितम्बर को उत्तम तप दिवस के तहत धार्मिक अन्ताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित होगी। शनिवार 6 सितम्बर को उत्तम त्याग दिवस के उपलक्ष में धार्मिक गरबा प्रयोगिता रखी जाएगी। रविवार 7 सितम्बर को उत्तम आकिंचन दिवस के तहत भव्य डांडिया रास का आयोजन होगाद्ध सोमवार 8 सितम्बर अन्तिम दिन अनन्त चतुर्दशी के आयोजन होंगे जिनमें महा आरती मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इसके अलावा मंगलवार 9 सितम्बर को प्रात: 8.30 बजे से क्षमावाणी पर्व, श्रीती रथयात्रा एवं तपस्वी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होगा। इसके बाद प्रात: 11.30 बजे स्वामी वात्सल्य होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags