यात्री सेवा समिति का उदयपुर सिटी, राणा प्रताप नगर और मावली स्टेशनो का दौरा
त्री सेवा समिति के अध्यक्ष सहित 5 सदस्य 3 दिवसीय अजमेर मंडल के दौरे के अन्तर्गत उदयपुर पहुचे और उदयपुर सिटी स्टेशन, राणाप्रताप नगर और मावली रेलवे स्टेशनों का निरिक्षण किया और रेल अधिकारिओं के साथ विचार विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यात्री सेवा समिति में अध्यक्ष रमेशचंद रत्न, सदस्य जयंतीलाल, हरिओम भनोट, सुरिंदर भगत, वेंकटरा
उदयपुर 13 सितंबर 2019, यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष सहित 5 सदस्य 3 दिवसीय अजमेर मंडल के दौरे के अन्तर्गत उदयपुर पहुचे और उदयपुर सिटी स्टेशन, राणाप्रताप नगर और मावली रेलवे स्टेशनों का निरिक्षण किया और रेल अधिकारिओं के साथ विचार विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यात्री सेवा समिति में अध्यक्ष रमेशचंद रत्न, सदस्य जयंतीलाल, हरिओम भनोट, सुरिंदर भगत, वेंकटरामनी, पंचानन रौत तथा अध्यक्ष के निजी सचिव लाल मणि पाल शामिल है।
यात्री सेवा समिति के सदस्यों द्वारा उदयपुर सिटी स्टेशन, राणाप्रताप नगर तथा मावली स्टेशनों का गहन निरिक्षण किया गया जिसके अन्तर्गत प्रतीक्षालय, बुकिंग ऑफिस, आरक्षण कार्यालय, वेटिंग हाल, प्लेटफार्म, सफाई व्यवस्था, स्टेशन परिसर, पार्किंग, शिशु आहार कक्ष, खानपान इकाईयां, बुक स्टाल, पानी की व्यवस्था, पेंटिंग, लिफ्ट, ए टी वी एम तथा वाटर वेंडिंग मशीन, एस्केलेटर तथा द्वितीय प्रवेश द्वार आदि का निरीक्षण किया व रेल अधिकारिओं को आवश्यक सुझाव व निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त रेल यात्रिओं से भी संवाद किया जिसमे यात्रिओं ने रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सविधाओं पर संतुष्टि जाहीर की और सफाई सहित कई सुविधाओं की प्रशंसा भी की।
सफाई के लिए प्रतीक्षालय में बैठी एक महिला यात्री ने तो सफाई के स्तर को घर जैसा बताया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आदित्य मंगल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया, क्षेत्रीय प्रबंधक उदयपुर मुकेश श्रीवास्तव सहित मंडल के अन्य शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
यात्री सेवा समिति के सदस्य रेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही यात्री सुविधाओं से संतुष्ट नजर आये, साथ ही कुछ सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने हेतु सुझाव दिए। समिति के सदस्यों ने अपर मंडल रेल प्रबंधक आदित्य मंगल व अन्य अधिकारियो के साथ बैठक की, जिसमें माननीय सदस्यों को मंडल पर की गयी व जारी यात्री सुविधाओं सम्बंधित गतिविधयों के बारे में जानकारी दी गयी। कल दिनांक 13.9.19 को यात्री सेवा समिति द्वारा अजमेर मंडल के आबू रोड़ व मोरथला स्टेशनों का निरीक्षण किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal