
इस बजट में रेल मंत्री ने साफ – सफाई और खान – पान पर विशेष जोर दिया है। वहीं रेल मंत्री ने 67 नई एक्सप्रेस ट्रेनें और 27 पैसेंजर ट्रेने शुरू करने की घोषणा की है, साथ ही 58 ट्रेनों के फेरों में भी इजाफा किया गया है। इसके अलावा आम आदमी के लिए तत्काल टिकट बुकिंग, ई-टिकट बुकिंग रेल टिकट के लिए आधार कार्ड, एस.एम.एस से आरक्षण स्टेट्स सुविधाए और मुफ्त वाई-फाई सुविधा जैसी कई घोषणाएं की है।
उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी
इस रेल बजट में अजमेर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली 19601/19602 ट्रेन अब उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी कर दी गई है। रतलाम से चित्तोड़ चलने वाली 19327/19328 अब उदयपुर से रवाना होगी।
राजस्थान की पटरी पर 11 एक्स्प्रेक्स 5 पैंसेंजर
रेल बजट में राजस्थान को भीलवाड़ा में मेमू कोच फैक्ट्री, बीकानेर में माल डिब्बों की ओवरहॉलिंग वर्कशॉप, अलवर में कौशल विकास केन्द्र के साथ “जैसलमेर” (थियत) हमीरा से सानू, अजमेर से कोटा, दिल्ली- सोहना-नूंह-फिरोजपुर-झिलका-अलवर और पुष्कर से मेड़तासिटी नई लाइनों का तोहफा दिया गया है।
साथ ही मावली से बड़ी सादड़ी खंड का आमान परिवर्तन का भी प्रस्ताव रखा गया है। बंसल के रेल बजट में रास्थान को 11 एक्सप्रेस और 5 पैसेंजर ट्रेनों के साथ प्रदेश की 11 गाडियों से सेवाओं में विस्तार किया गया है।
राजस्थान के लिए नई गाडियां
- एक्सप्रेस ट्रेन
- जयपुर से अलवर एक्सप्रेस दैनिक
- जोधपुर से जयपुर दैनिक वाया फुलेरा
- पुरी.अजमेर एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया आबूरोड
- कोटा.जम्मूतवी एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया मथुरा पलवल
- जोधपुर से कामख्या एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया डेगाना – रतनगढ़
- विशाखापटनम से जोधपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया टिटलागढ़ – रायपुर
- बांद्रा टर्मिनस से जैसेलमेर एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया मारवाड़ – जोधपुर
- जयपुर से लखनऊ एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन वाया बांदीकुई मथुरा कानपुर
- दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन (आमान परिवर्तन के बाद)
- बीकानेर-चेन्नई एसी एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया जयपुर – सवाईमाधोपुर – नागदा – भोपाल – नागपुर
- बांद्रा टर्मिनस से हिसार एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया अहमदाबाद – पालनपुर – मारवाड़ – जोधपुर – डेगाना
राजस्थान लिए पैसेंजर ट्रेन
- बीकानेर – रतनगढ़ दैनिक
- लोहारू – सीकर दैनिक (आमान परिवर्तन के बाद)
- सूरतगढ़ – अनूपगढ़ दैनिक (आमान परिवर्तन के बाद)
- रतनगढ़ से सरदारशहर दैनिक (आमान परिवर्तन के बाद)
- श्रीगंगानगर – हनुमानगढ़ – सादुलपुर दैनिक (आमान परिवर्तन के बाद)
ट्रेन रिजर्वेशन किराए में बढ़ोतरी
- एसी 3 इकोनॉमी का रिजर्वेशन चार्ज 25 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किया गया।
- एसी 3 टियर का रिजर्वेशन चार्ज 25 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किया गया।
- फर्स्ट क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 25 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किया गया।
- एसी 2 टियर का रिजर्वेशन चार्ज 25 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किया गया।
- एसी फर्स्ट क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 35 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये किया गया।
- एक्जीक्यूटिव क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 35 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये किया गया।
सुपरफास्ट चार्ज
- सेकंड क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये किया गया।
- स्लीपर क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया।
- एसी चेयर कार का रिजर्वेशन चार्ज 30 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये किया गया।
- एसी 3 इकॉनोमी का रिजर्वेशन चार्ज 30 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये किया गया।
- एसी 3 टियर का रिजर्वेशन चार्ज 30 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये किया गया।
- फर्स्ट क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 30 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये किया गया।
- एसी 2 टियर का रिजर्वेशन चार्ज 30 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये किया गया।
- एसी फर्स्ट क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 50 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये किया गया।
- एक्जीक्यूटिव क्लास का रिजर्वेशन चार्ज 50 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये किया गया।
कितना बढ़ा तत्काल टिकट चार्ज
- रिजर्व सेकंड क्लास का तत्काल चार्ज 10 रुपये में कोई परिवर्तन नहीं।
- स्लीपर क्लास का तत्काल चार्ज 75 रुपये से इस रेल बजट में 90 रुपये से 175 रुपये तक।
- एक्जीक्यूटिव क्लास का तत्काल चार्ज 200 रुपये से इस रेल बजट में 300 से 400 रुपये तक
- एसी चेयर कार का तत्काल चार्ज 75 रुपये से इस रेल बजट में 100 से 150 रुपये तक।
- एसी 3 टियर का तत्काल चार्ज 200 रुपये से इस रेल बजट में 250 से 300 रुपये तक।
- एसी 2 टियर का तत्काल चार्ज 200 रुपये से इस रेल बजट में 300 से 400 रुपये तक।
यात्रियों के लिए सौगात
- 23 घंटे होगी इंटरनेट बुकिंग
- 12.30 से रात 11.30 बजे तक होगी बुकिंग।
- एस.एम.एस अलर्ट सुविधा हर ट्रेन के लिए।
- मोबाइल से भी होगा ई.टिकट बुक।
- रिजर्व टिकट पर आई कार्ड जरूरी।
- 400 स्टेशनों पर बुजुर्गों के लिए लिफ्ट।
- रेलवे में मिलेंगी सवा लाख नौकरियां।
- खाने की क्वालिटी जांचने का सिस्टम बनेगा।
- स्वतंत्रता सेनानियों का 3 साल में होगा पास रिन्यू।
- कई गाड़ियों में मुफ्त वाई.फाई सिस्टम।
- 6 शहरों में रेल नीर बॉटलिंग प्रोजेक्ट।
1.52 लाख रिक्तियों की होगी भरपाई
रेल मंत्री पवन बंसल ने बजटीय भाषण के दौरान रेलवे में 1.52 लाख रिक्तियों का जिक्र किया और उसके जल्द ही भरे जाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कमजोर और शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए 47,000 रिक्तियां के भी जल्द ही भरे जाने का भरोसा जताया हैं.