मिनी मेराथन में दिखा जोश का जज्बा
प्रात: सात बजते ही फतहसागर की पाल स्थित ओवर फ्लो छोर से बच्चे, युवा, बालिकाएं, युवतियां, महिलाएं एंव प्रौढ़ व बुजुर्ग पुरूषों सहित करीब 1200 लोगों ने करीब साढ़े आठ किलोमीटर लम्बी मिनी मेराथन प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लेकर न केवल अपने जोश जज्बा दिखाया वरन् वहां उपस्थित मॉर्निगं वॉकर्स सहित सैकड़ो लोगों में जोश जगाया।
प्रात: सात बजते ही फतहसागर की पाल स्थित ओवर फ्लो छोर से बच्चे, युवा, बालिकाएं, युवतियां, महिलाएं एंव प्रौढ़ व बुजुर्ग पुरूषों सहित करीब 1200 लोगों ने करीब साढ़े आठ किलोमीटर लम्बी मिनी मेराथन प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लेकर न केवल अपने जोश जज्बा दिखाया वरन् वहां उपस्थित मॉर्निगं वॉकर्स सहित सैकड़ो लोगों में जोश जगाया।
मेराथन को मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर रजनी डांगी व प्रशासनिक अधिकारी बी.आर.भाटी ने फ्लैग ऑफ किया।
प्रतियोगिता में शहरी स्कूली सहित ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूली विद्यार्थी,एनसीसी के बालक-बालिकाएं,भारतीय नौसेना, भारतीय एयर फोर्स,बीएसएफ के जवानों ने भाग लेकर राउण्ड टेबल इण्डिया व लेडिज सर्किल इण्डिया के साझे में पहली बार आयोजित मिनी मेराथन प्रतियोगिता ‘रन उदयपुर रन-2013’ को सफल बनाया।
प्रतियोगिता में भाग लेने का उत्साह हर प्रतिभागी में इस कदर था कि वे प्रात: 6 बजे से ही फतहसागर की पाल पहुंच गये। इसमें ऐसे अनेक धावक थे जो अपने कोच के साथ आये थे।
उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल इण्डिया के चेयरमेन दीपक भंसाली, सचिव प्रशांत न्याती, उदयपुर यूनाईटेड राउण्ड टेबल इण्डिया के चेयमेरन सिद्धार्थ सिंघवी, ऋषभ वर्डिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन से प्राप्त आय को स्कूली छात्रों के विकास के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
वरूण मुर्डिया व डॅा. मनु बंसल ने बताया कि प्रतियेागिता कुल छ: केटेगरी में आयोजित की गई। जिसमें सी-1 केटेगरी में प्रथम विजेता रहे राजेन्द्र व्यास को साईकिल व सी-2 पुरूष वर्ग में गोवर्धन, सी-3 महिला वर्ग में राज्य स्तरीय धाविका सुनीता जाट, सी-4 पुरूष वर्ग में पी.के.मेहता, सी-5 महिला वर्ग में रीना सुराणा सहित डिफेंस केटेगरी में प्रथम रहे सुखबीरसिंह को 11-11 हजार रूपयें का नगद तथा द्वितीय व तृतीय विजेता के क्रमश: साढ़े सात हजार व इक्यावन सौ रूपयें के नगद अतिथियों एसीएल की सुश्री सिंधु मेनन,अर्थ डायग्नोस्टिक के डॅा. अमरीन्दरसिंह,राउण्ड टेबल इण्डिया एरिया-5 के पुनीत बसंल, सेाजतिया क्लासेस के महेन्द्र सोजतिया ने पुरूस्कार प्रदान किये गये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal