प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बेदला खुर्द में बांटे गए पट्टे


प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बेदला खुर्द में बांटे गए पट्टे

आयोजित हुए इस शिविर में 23 पात्र लोगो को आवंटन पत्र और पट्टे दिए

 
bedla

आवंटन पत्र और पट्टे मिलने के बाद लाभन्वित लोगो के चेहरे पर खुशी देखने को मिली

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आज शहर से सटी पँचायत बेदला खुर्द में नगर विकास प्रन्यास की और से शिविर का आयोजन किया गया । बेदला खुर्द पँचायत के बाहर स्थित खेड़ा माता चौक में आयोजित हुए इस शिविर में 23 पात्र लोगो को आवंटन पत्र और पट्टे दिए गए । दरअसल यूआईटी ने खेड़ा माता कॉलोनी को सो-मोटो कर इसमे 20 जरूरत मंद लोगो को आवंटन पत्र जारी किए जबकि हाल में यूआईटी कन्वर्ट हुई बेदला की प्रियदर्शनी नगर कॉलोनी के 3 लोगो को पट्टे दिए गए।

आवंटन पत्र और पट्टे मिलने के बाद लाभन्वित लोगो के चेहरे पर खुशी देखने को मिली । शिविर में यूआईटी विशेष अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह शेखावत,बड़गाँव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़,बेदला खुर्द सरपंच सोनल गाछा और उपसरपंच निमित डाँगी ने लाभान्वित लोगो को आवंटन और पट्टे वितरित किये । इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी माण्डावत,वार्ड पंच पप्पू गमेती,रोहित पाठक ,हेमराज डाँगी,फतह सिंह चौहान ,प्रेम डाँगी और यूआईटी के तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal