‘पेडल टू जंगल- 9वां संस्करण’ 9 जनवरी से
उदयपुर 8 जनवरी 2026 । दक्षिण राजस्थान में वन संरक्षण, जैव विविधता संरक्षण और अंगदान जैसे संवेदनशील व मानवीय विषयों पर जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रीन पीपल सोसायटी, उदयपुर द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित साइक्लिंग अभियान ‘पेडल टू जंगल- 9वां संस्करण (PTJ-9)’ का शुभारंभ 9 जनवरी 2026 से किया जाएगा।
तीन दिवसीय यह अभियान 9 से 11 जनवरी तक उदयपुर से कुंभलगढ़, राजसमंद और पाली के वन क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। अभियान की शुरुआत 9 जनवरी (शुक्रवार) को उदयपुर की ऐतिहासिक फतहसागर झील (देवाली गेट साइड) से होगी। सुबह 7 बजे प्रतिभागी एकत्रित होंगे और 7.30 बजे रश आवर राइड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
यह साइक्लिंग रैली फतहसागर, रानी रोड, महाकाल, आयुर्वेद कॉलेज, अंबामाता मंदिर, चांदपोल पुलिया, जगदीश चौक, घंटाघर, हाथीपोल, लोहा मार्केट, स्वरूपसागर होते हुए फतहसागर ओवरफ्लो पॉइंट पर सुबह 8.30 बजे सम्पन्न होगी। राइड के समापन पर प्रतिभागियों को गुडी बैग, उपयोगी सामग्री एवं जलपान प्रदान किया जाएगा।
ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष एवं भारतीय वन सेवा के पूर्व मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि यह अभियान वन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इसे विश्व वन्यजीव निधि (WWF), भारत का भी समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा, “प्रकृति संरक्षण और जीवनदान—दोनों ही समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ‘पेडल टू जंगल’ के माध्यम से हम जंगलों की रक्षा के साथ-साथ अंगदान जैसे मानवीय विषयों को जन-आंदोलन का रूप देना चाहते हैं।”
उन्होंने बताया कि यह ग्रीन पीपल सोसायटी द्वारा अंगदान को समर्पित तीसरा साइक्लिंग अभियान है, जिसके माध्यम से युवाओं, ग्रामीण समुदायों और आम नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और जीवन बचाने की भावना से जोड़ा जाएगा। अभियान के दौरान विभिन्न संवाद, जन-जागरूकता गतिविधियाँ और सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
तेजो का गुड़ा से रूपनगर और कुंभलगढ़ अभयारण्य तक साइक्लिंग
9 जनवरी को दोपहर 3 से 4 बजे तक प्रतिभागियों की साइकिलें फील्ड क्लब पर लोडिंग टेम्पो में जमा कराई जाएंगी। 10 जनवरी को सुबह 6 बजे प्रतिभागी फील्ड क्लब से एसी बस द्वारा तेजो का गुड़ा (गोमती चौराहा के पास) के लिए रवाना होंगे। नाश्ते के बाद 9.30 बजे तेजो का गुड़ा से उद्घाटन साइक्लिंग राइड प्रारंभ होगी, जो उमरवास और सेवन्त्री होते हुए रूपनगर पहुंचेगी। यहां टेंट में रात्रि विश्राम, कैम्प फायर, संगीत और सामूहिक भोज का आयोजन होगा।
11 जनवरी को सुबह 8 बजे रूपनगर से साइक्लिंग को हरी झंडी दिखाई जाएगी। यह राइड कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य से होकर सुमेर, देसूरी और सेली बांध मार्ग से मुचाला महावीर पहुंचेगी। दोपहर बाद समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। शाम 4 बजे बस द्वारा उदयपुर के लिए प्रस्थान कर शाम 6.30 बजे वापसी होगी। प्रतिभागियों की साइकिलें पूरे अभियान के दौरान लोडिंग टेम्पो से परिवहन की जाएंगी।
भटनागर ने अंगदान समूहों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों से अपील की कि वे उद्घाटन समारोह, रैली को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम तथा अन्य आयोजनों में उपस्थित होकर वन संरक्षण और अंगदान के संदेश को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए साइकिल चलाना अनिवार्य नहीं है-सिर्फ उपस्थित रहकर समर्थन देना भी एक महत्वपूर्ण सहभागिता है।
अभियान से जुड़ी जानकारी एवं सहभागिता के लिए इच्छुक व्यक्ति राहुल भटनागर (मोबाइल: 9414156229) से संपर्क कर सकते हैं। ग्रीन पीपल सोसायटी को विश्वास है कि ‘पेडल टू जंगल – नवां संस्करण’ पर्यावरण संरक्षण और अंगदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने वाला एक प्रभावी और प्रेरक अभियान सिद्ध होगा।
#PedalToJungle #PedalToJungle9 #UdaipurNews #Fatehsagar #GreenPeopleSociety #ForestConservation #BiodiversityProtection #OrganDonationAwareness #RajasthanNews #UdaipurEvents #SaveForests #WWFIndia #CyclingForCause
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
