पेडल टू जंगल’’ साइकिल सफारी शुरू

पेडल टू जंगल’’ साइकिल सफारी शुरू

वन विभाग राजस्थान सरकार एवं "ले टूर डी इण्डिया’’ के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर संभाग के सघन वन क्षेत्रों में आयोजित पेडल टू जंगल साइकिल रैली का शुभारंभ शुक्रवार को संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल, मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर व इन्द्रपालसिंह मथारू ने बाघदर्रा नेचर पार्क के प्रवेश द्वार पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

 

पेडल टू जंगल’’ साइकिल सफारी शुरू

वन विभाग राजस्थान सरकार एवं “ले टूर डी इण्डिया’’ के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर संभाग के सघन वन क्षेत्रों में आयोजित पेडल टू जंगल साइकिल रैली का शुभारंभ शुक्रवार को संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल, मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर व इन्द्रपालसिंह मथारू ने बाघदर्रा नेचर पार्क के प्रवेश द्वार पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इससें पूर्व बाघदर्रा नेचर पार्क के प्रवेश द्वार पर ईको डवलपमेंट कमेटी लकडवास के सदस्यों ने सभी 32 प्रतिभागीयों का तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात प्रतिभागीयों को श्री भटनागर ने अगले 3 दिन तक आयोजित पूर्ण यात्रा विवरण की जानकारी दी।

कार्यक्रम में उप वन संरक्षक वन्यजीव श्रीमती हरिणी वी., उप वन संरक्षक सुहेल मजबूर, सहायक वन संरक्षक शैतानसिंह देवडा, चन्द्रपाल सिंह चौहान, वीरपालसिंह राणा, प्रतापसिंह चुण्डावत, विनय दवे, शरद अग्रवाल आदि वन्यजीव विशेषज्ञगण, क्षेत्रीय वन अधिकारी सज्जनगढ़ गणेशीलाल गोठवाल, मीडिया प्रतिनिधि, वन कार्मिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। रेली को रवाना होने से पूर्व ’’ले टूर डी इण्डिया’’ के प्रतिनिधी कुशाल राठौड ने भी संबोधित किया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

साईकिल रैली में देशभर के 32 प्रतिभागी भाग ले रहे है जो कि मेंगलोर (कर्नाटक), गोवा, हैदराबाद, मुम्बई, नागपुर, दिल्ली, कोटा, जयपुर, अहमदाबाद एवं उदयपुर से है। इन प्रतिभागीयों को भी ’’ले टूर डी इण्डिया’’ ने एक विशेष चयन प्रक्रिया के तहत 110 आवेदकों में से चयन किया था।

बाघदर्रा नेचर पार्क की जैव विविधता को निहारते हुए प्रतिभागीगण ’’जगत’’ स्थित पुरातत्व स्थल पहुुचें जहां उन्हे पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधी द्वारा इस स्थल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। तत्पश्चात प्रतिभागी वन्यजीव अभयारण्य जयसमन्द में वन एवं वन्यजीवों को नजदीक से निहारते हुए जयसमन्द पहुंचे, वहां पर जयसमन्द झील में बोटिंग द्वारा प्रकृति भ्रमण किया। देशभर से आये इस साहसिक गतिविधी के प्रतिभागीयों को शाम 6.30 बजे जयसमन्द केम्पिंग साईट पर पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंन्द्र उदयपुर ने पहल कर अपने विशेषज्ञ कलाकार दल को भेजकर स्थानीय लोक संस्कृति का परिचय कराने का अच्छा प्रयास किया। आज प्रथम दिन प्रतिभागीयों का ठहराव स्थल जयसमन्द रखा गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal